"उसको देखकर लगता है वो कुछ नहीं कर सकता", केएल राहुल की शारीरिक भाषा पर आरपी सिंह का तंज, ऋषभ को माना खेलने का हकदार

Published - 03 Sep 2022, 02:04 PM

KL Rahul - RP Singh - Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप-3 बल्लेबाजो का फॉर्म मौजूदा समय में चिंता का विषय बना हुआ है, जिसकी धुरी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पर टिकी हुई है। इंजरी के बाद लगभग 3 महीने के बाद मैदान पर उतरे केएल रनों की तलाश में हैं। इसी बीच उनकी बिगड़ी हुई लय का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है। जाहिर है इसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) की आलोचना में तमाम क्रिकेट पंडित और पूर्व खिलाड़ी जुट गए हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भी भारतीय बल्लेबाज के प्रदर्शन पर अपनी राय रखी है।

KL Rahul की शारीरिक भाषा पर बोले आरपी सिंह

KL Rahul Replacement Options

केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 के बाद से ही इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर थे, हाल ही में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 वनडे मैचों में बल्लेबाजी की लेकिन खासा प्रभावित नहीं कर पाए। इसके बाद एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ राहुल पहली गेंद पर ही पवेलियन की राह लौट गए फिर हांग-कांग जैसी टीम के सामने 100 से भी स्ट्राइकरेट के साथ 36 रन बनाए।

जिसके बाद सभी ने केएल (KL Rahul) की टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह ने इंडिया टीवी के माध्यम पर बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें राहुल की शारीरिक भाषा भरोसा नहीं देती है। आरपी ने कहा,

"केएल राहुल की बॉडी लैंग्वेज में ज्यादा आत्मविश्वास नजर नहीं आता है। मुझे लगता है कि वे अपनी भूमिका नहीं निभा रहे हैं। जब मैं उनकी बॉडी लैंग्वेज को देखता हूं तो लगता है कि वह कुछ नहीं कर सकते। उसे और समय चाहिए। चोट से आने के बाद से, उनका समय और मैच की स्थितियों को पढ़ना थोड़ा चिंताजनक है।"

ऋषभ पंत को प्लेइंग-XI में होना चाहिए - आरपी सिंह

Rishabh Pant - Team India Batsman

केएल राहुल (KL Rahul) की शारीरिक भाषा के अलावा आरपी सिंह ने पाकिस्तान और हांग-कांग के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग एलेवन पर भी सवाल उठाए। दरअसल, भारत ने पहले मुकाबले में ऋषभ पंत को बाहर कर दिनेश कार्तिक को पहली पसंद के रूप में टीम में शामिल किया। वहीं अगले मैच में हार्दिक को आराम देकर ऋषभ को खिलाया। आरपी सिंह ने इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंत को हर हाल में टीम का हिस्सा होना चाहिए। क्योंकि वे एक मैच विनर खिलाड़ी है। उन्होंने कहा,

"दिनेश कार्तिक और केएल राहुल में से एक को आराम देने की जरूरत है और पंत को इलेवन में होना चाहिए। पंत खेलने के हकदार हैं, वह एक मैच विनर खिलाड़ी है और अगर वह अच्छा प्रदर्शन करता है, तो वह भारत को एशिया कप जिता सकता है।"

Tagged:

team india Asia Cup 2022 kl rahul rishabh pant RP Singh