IPL 2025 ऑक्शन से पहले इस दिग्गज ने RCB की प्लानिंग पर किया बड़ा खुलासा, बोले- वो सिर्फ विराट कोहली को रिटेन करेंगे

Virat Kohli: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रिटेंशन नियम जारी कर दिए गए हैं। अब सभी टीमों के पास नए सीजन से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमती होगी जबकि एक खिलाड़ी को RTM के जरिए टीम में शामिल किया जा सकेगा। जिसके बाद अब टीमों ने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर तैयारी करनी शुरु कर दी है।

क्रिकेट एक्सपर्ट भी रिटेंशन को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

इस खिलाड़ी ने दिया हैरान करने वाला बयान

विराट कोहली लंबे समय से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु टीम का हिस्सा हैं। वह इस टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी है। 2008 के बाद से ही आरसीबी ने कभी विराट का साथ नहीं छोड़ा है। उन्होंने कई सालों तक इस टीम की कप्तानी भी की है। ये तय है कि आरसीसी आईपीएल 2025 के लिए कोहली को ही सबसे पहले रिटेन करेगी। जिसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह (RP Singh) ने भी अपनी राय दी है।

सिर्फ Virat Kohli को रिटेन करेगी RCB

आरपी सिंह का मानना है कि इस बार बैंगलोर कोहली को ही रिटेन करेगी। ये टीम 5 रिटेंशन की तरफ नहीं जाने वाली। जियो सिनेमा पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है इस बार आरसीबी को नई मानसिकता के साथ जाना चाहिए। आरसीबी सिर्फ विराट कोहली को रिटेन करेगी बाकी सभी खिलाड़ियो को रिलीज कर देगी। हालांकि ऑक्शन के दौरान टीम राइट टू मैच के इस्तेमाल से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीद सकती है। क्या रजत पाटीदार आरसीबी के लिए 11 करोड़ रुपये खर्च करेगी? ऐसे खिलाड़ियों के लिए आरसीबी राइट टू मैच का इस्तेमाल करके कम कीमत पर वापस खरीद सकती है।”

IPL 2024 में थे ओरेंज कैप विनर

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में विराट कोहली ओरेंज कैंप विनर थे। पूरे ही सीजन में उन्होंने कई ताबड़तोड़ पारियां खेली और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। आईपीएल 2024 में कोहली ने 15 मैचों में 154 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए थे। जिसमें उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और एक शतक निकला था। इसके अलावा वह अभी तक इस टीम के लिए 252 मुकाबलों में 8004 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः साल 2024 में ये खिलाड़ी लेंगे संन्यास

यह भी पढ़ेंः आ गई मुंबई इंडियंस की लिस्ट! फ्रेंचाईजी ने इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन, जानिए रोहित-सूर्या है या नहीं