Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। इस क्रिकेटर की तारीफ विश्वभर की टीमों के खिलाड़ी कर रहे हैं। टीम इंडिया (Team India) को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का चैंपियन बनाने वाले बुमराह ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी। जिसके चलते भारत ने इस सीरीज को 2-0 से जीता था। अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होने बुमराह को मौजूदा समय का ही नहीं बल्कि इस सदी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है।
सदी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है बुमराह
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) ने जसप्रीत बुमराह को 21वीं सदी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है। कलर्स सिनेप्लेक्स पर बात करते हुए आरपी सिंह ने कहा,
"अगर हम 15 से 20 साल बाद उनका प्रभाव देखें तो उनके आंकड़े शायद उतने बड़े न हों, लेकिन मुझे लगता है कि वह इस सदी के सर्वश्रेष्ठ मध्यम तेज गेंदबाज हैं। उन्हें किसी भी स्थिति में, किसी भी स्तर पर और किसी भी प्रारूप में गेंदबाजी करवाएं, वह अपने कप्तान को विकेट दिलाते हैं। इसलिए उनका प्रभाव बहुत बड़ा है।"
बांग्लादेश के खिलाफ एकतरफा कर दी थी सीरीज
जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ चेन्नई और कानपुर के मैदान पर खेले गए दोनों टेस्ट मुकाबलों में अपनी रफ्तार से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को ढेर कर दिया था। उन्होंने 4 पारियों में 12.81 की औसत से 11 विकेट चटकाए। उन्होंने कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में 6 विकेट लिए थे। भले ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच ना चुना गया हो लेकिन उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर ही भारत 2 दिन 3 दिन से भी कम समय में कानपुर टेस्ट को जीत पाया था।
अब इस सीरीज में दिखेगा जस्सी का जलवा
बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद अब बुमराह की नजरें 16 अक्टूबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की सीरीज पर होगी। भारत ये सीरीज जीतकर डबल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी चाहेगा। इसके लिए बुमराह की फॉर्म टीम इंडिया के लिए सबसे अहम रहेगी।
यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma की कप्तानी में बर्बाद हुआ 150 KMPH की स्पीड वाला गेंदबाज, डेब्यू मैच ही बनकर रह गया आखिरी