"वो तो बैटिंग हुए भी विकेट लेते थे", आरपी सिंह ने नेशनल टीवी पर दिया बड़ा बयान, तो ऐसा जवाब देकर सचिन तेंदुलकर ने ली चुटकी

Published - 22 Jan 2023, 02:03 PM

"वो तो बैटिंग हुए भी विकेट लेते थे", आरपी सिंह ने नेशनल टीवी पर दिया बड़ा बयान, तो ऐसा जवाब देकर सचि...

साउथ अफ्रीका लीग का रोमांच मैच दर मैच बढ़ता जा रहा है। 18 जनवरी को को टूर्नामेंट का 13वां मैच प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में कमेंट्री के दौरान सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और आरपी सिंह के बीच 17 साल पुरानी दोस्ती की मिसाल देखी गई।

इस मुकाबले में आकाश चोपड़ा ने आरपी सिंह से एक रन आउट के बारे में पूछा। जिसके बाद अब सचिन भी उनके बीच के एक मजाकिया वाक्या को लेकर सुर्खियों में बने हुए है और उन्होंने आरपी सिंह की टांग खीचते हुए सोशल मीडिया पर एक मजेदार ट्विट किया है।

Sachin Tendulkar ने लिए आरपी के मजे

सचिन तेंदुलकर का आरपी सिंह को लेकर किया ट्वीट हुआ वायरल

दरअसल, आकाश चोपड़ा और पूर्व भारतीय गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम जोबर्ग सुपर किंग्स मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे थे। इस दौरान आरपी सिंह और आकाश चोपड़ा ने नॉन स्ट्राइकर पर गेंदबाज द्वारा बल्लेबाज को रन आउट किए जाने वाले मामले को लेकर उनसे बातें कर रहे थे। तभी आकाश ने उनसे इस बारे में सवाल किया और पूछा कि, क्या आपने अपने करियर में कभी इस तरह से रन आउट किया है?

इस पर पूर्व तेज गेंदबाज ने जवाब देते हुए कहा, ''मैंने ऐसा तो नहीं किया है लेकिन एक बार बल्लेबाजी करने के दौरान मैंने सचिन तेंदुलकर को नॉन स्ट्राइक पर रन आउट जरूर करवा दिया था।'' इसके बाद चोपड़ा आरपी से मांफी मांगने को कहा था। इसी बीच सचिन (Sachin Tendulkar) ने एक ट्विट कर आरपी सिंह के मजे लिए। उन्होंने ट्विट कर लिखा कि, "एक बार के लिए, स्ट्रेट ड्राइव मेरा पसंदीदा शॉट नहीं था, आरपी सिंह भईया तो बैटिंग करते समय भी विकेट लेते थे।"

2006 की थी यह घटना

Sachin Tendulkar Short Biography in Hindi – सचिन तेंदुलकर की हिंदी में जीवनी – Biography Hindi

बता दे कि यह घटना सितम्बर 2006 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पांचवें एकदिवसीय मैच के दौरान घटी हुई थी। इस मैच मैं कैरेबियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स के ओवर के दौरान आरपी सिंह ने स्ट्रेट ड्राइव खेली थी। लेकिन गेंद सैमुअल्स गेंदबाज के हाथ से लगकर लगकर सीधा विकेट पर जा टकराई और सचिन (Sachin Tendulkar) रन आउट होकर पवेलियन वापस लौट जाते है। वहीं सचिन इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाज कर रहे थे।

Tagged:

indian cricket team aakash chopra sachin tendulkar RP Singh