PBKS vs RCB: टॉस जीतकर रजत पाटीदार ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI से लियाम लिविंगस्टोन को किया बाहर, जानिए दोनों की ग्यारह

Published - 20 Apr 2025, 09:39 AM | Updated - 20 Apr 2025, 09:43 AM

Royal Challengers Bengaluru Win toss and opt to bowl first against Punjab Kings in 37th IPL 2025 Mat...

PBKS vs RCB Toss Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 37वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। इस मैच की मेजबानी श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स करेगी। मुकाबला मुल्तानपुर स्टेडियम में कुछ ही देर बाद खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। जिसके चलते दोनों टीमों के फैंस काफी उत्साहित हैं। मैच से पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए आए। जहां पर टॉस का सिक्का उछला और फैसला आरसीबी के पक्ष में आया। टॉस जीतकर कप्तान रजत पाटीदार ने गेंदबाजी का फैसला किया तो वहीं श्रेयस अय्यर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

PBKS vs RCB: रजत पाटीदार ने जीता टॉस, करेंगे पहले गेंदबाजी

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले ही मैच में दोनों टीमों की आपस में भिड़त हुई है। जहां पर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने रजत पाटीदार की आरसीबी को उसी के घर में 5 विकेट से हराया था। अब ये दोनों टीमें पंजाब के होम ग्राउंड में बस कुछ ही मिनटों में आमने-सामने होंगी। मैच से पहले टॉस हुआ है। जिसे रजत पाटीदार ने जीता। उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, श्रेयस अय्यर की टीम अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।

PBKS vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में क्या हुआ बदलाव

आईपीएल 2025 में आरसीबी बनाम पंजाब के मैच में टिम डेविड ने हाफ सेंचुरी लगातार टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था। जबकि जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। वहीं, पंजाब की ओर से नेहर वडेरा ने सबसे ज्यादा रन बनाए और पंजाब के सभी गेंदबाजों को विकेट मिला था। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तानों ने प्लेइंग-11 को एक बार फिर से सही क्रम में समझा है। बदलाव की बात करें, तो श्रेयस अय्यर ने टीम कोई बदलाव नहीं किया है। वो पिछले विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही उतरे हैं। लेकिन रजत पाटीदार ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। लियाम लिविंगस्टोन की जगह रोमारियो शेफर्ड की जगह मिली है।

PBKS vs RCB: जानिए किसका पलड़ा है भारी

आईपीएल में आरसीबी और पंजाब दोनों ही टीमों की कांटे की टक्कर रही है। इस सीजन दोनों ही टीमें अच्छा परफॉर्म कर रही है। जैसा कि हमने बताया है कि इसी सीजन में पिछले मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अगर दोनों टीमों के बीच के रिकॉर्ड्स देखें, तो आरसीबी और पंजाब के बीच 34 मैच खेले गए हैं। जिसमें 16 मैच आरसीबी ने जीते हैं, जबकि 18 मैच पंजाब के खाते हैं। वहीं, ये मैच पंजाब के होम ग्राउंड में खेला जा रहा है। जिसके चलते पंजाब का पलड़ा भारी है।

पंजाब किंग्स टीम प्लेइंग-11

प्रियांश आर्य,नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग-11

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्‍वर कुमार, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।

ये भी पढ़ें- मैच शुरू होने से चंद घंटे पहले पंजाब किंग्स के खेमे से आई बुरी खबर, बीमार पड़ा ये खास मेंबर, खुद पोस्ट कर फैंस को दी जानकारी

Tagged:

shreyas iyer Rajat Patidar IPL 2025 PBKS vs RCB