RCB vs CSK: एक बार फिर चेन्नई को धूल चटाना चाहेगी रजत पाटीदार की सेना, इस प्लेइंग-XI के साथ करेगी CSK का सामना
Published - 02 May 2025, 06:11 PM | Updated - 02 May 2025, 06:27 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) से टक्कर होने जा रही है। पिछले बार जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तो रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम के हाथ 50 रनों से शानदार जीत लगी थी। इसके बाद आरसीबी फिर से सीएसके को धूल चटाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि RCB vs CSK मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-XI कैसी हो सकती है?
RCB vs CSK मैच में ऐसी होगी बेगलुरु की सलामी जोड़ी!

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB vs CSK) के लिए जेकब बेथल और विराट कोहली पारी का आगाज करेंगे। ये जोड़ी पावरप्ले में आक्रमक बल्लेबाजी कर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे। पिछले मैच में इंग्लिश बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। ऐसे में उनका मकसद चेन्नई के खिलाफ तूफ़ानी पारी खेल शानदार वापसी का होगा। दूसरी ओर, विराट कोहली एक बार फिर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सीएसके के गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश में होंगे।
मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं जिम्मा
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मिडिल ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा था। 24 वर्षीय बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे थे। कप्तान रजत पाटीदार के बल्ले से भी छह गेंदों में छह रन ही निकले। ऐसे में RCB vs CSK मैच में इन दोनों खिलाड़ियों से विस्फोटक पारी की उम्मीद होगी। पांचवें नंबर पर क्रुणाल पंड्या बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
DC vs RCB मुकाबले में वह टीम की जीत के हीरो रहे थे। 47 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 73 रन बनाकर उन्होंने मैच विनिंग पारी खेली। छठे नंबर पर टिम डेविड बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। पिछले मैच में वह पांच गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
ऐसा नजर आ सकता है गेंदबाजी विभाग
RCB vs CSK मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने गेंदबाजी विभाग में कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा। भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड को बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। आरसीबी की ये तिकड़ी पहले छह ओवरों में शानदार प्रदर्शन करती नजर आई है। जबकि स्पिन गेंदबाजी के लिए सुयश शर्मा और क्रुणाल पंड्या का विकल्प मौजूद होगा। यह जोड़ी पिच को अच्छी तरह पढ़कर परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने में सक्षम है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-XI: जेकब बेथल, विराट कोहली, देवदत्त पाडिक्कल, रजत पाटीदार, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल। इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा।
Tagged:
RCB vs CSK IPL 2025 Rajat Patidar Virat Kohli