5 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2021 के नीलामी से पहले रिलीज कर सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Published - 21 Nov 2020, 08:32 AM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 के दौरान विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी से शानदार प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला। जिसकी बदौलत जो आरसीबी आईपीएल में लंबे समय से प्लेऑफ का सफर नहीं कर पा रही थी। इस साल टीम प्लेऑफ़ तक पहुच गई। हालांकि टीम क्वालीफायर मुकाबले के दौरान ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई और इस साल भी खिताब पर कब्जा नहीं जमा सके।

आईपीएल 2020 के दौरान आरसीबी के लिए कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया, वहीं कई खिलाड़ी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने में असफल रहे। इसी क्रम में हम बात करेंगे पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईपीएल 2020 के दौरान बेहद खराब प्रदर्शन का नजारा पेश किया। जिसकी वजह से आरसीबी आईपीएल के आगामी सीजन रिलीज कर सकती है।

डेल स्टेन (तेज गेंदबाज)

आईपीएल 2020 के दौरान आरसीबी के अनुभवी क्रिकेटर डेल स्टेन का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने बेहद खराब गेंदबाजी की। अगर डेल स्टेन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2020 के दौरान तीन मैच खेले, जिसमें सिर्फ एक विकेट मिला डेल स्टेन ने आईपीएल 2020 के दौरान 11.4 की इकॉनमी से रन खर्च किए।

डेल स्टेन के प्रदर्शन की बात करें तो टीम उनके प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हे रिलीज कर सकती है। डेल स्टेन जब आईपीएल के पिछले सीजन आरसीबी की ओर से गेंदबाजी करने मैदान पर उतरे तो उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया।लेकिन इस साल डेल स्टेन का लाइन लेंथ उतना अच्छा नहीं रहा। जिसकी वजह से टीम उनको अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है।

गुरकिरत सिंह मान (बल्लेबाज)

आईपीएल 2020 के दौरान आरसीबी ने अपने प्लेइंग इलेवन में गुरकीरत सिंह मान को लगातार मौके दिए लेकिन पर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने टीम के लिए बेहद खराब प्रदर्शन का नजारा पेश किया अगर गुरकीरत सिंह मान के आंकड़ों के नजरिए से बात करें तो ऐसी उम्मीद है कि उन्हें आरसीबी आईपीएल के अगले सीजन रिलीज कर सकती है।

गुरकीरत सिंह मान ने आईपीएल 2020 के दौरान आरसीबी की ओर से कुल 8 मैच खेले, जिसमें पांच पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 71 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 88.75 का रहा। गुरकीरत सिंह मान से आरसीबी को उम्मीद थी कि यह टीम के लिए निकले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए संकटमोचक की भूमिका निभाएंगे लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला।

उमेश यादव (तेज गेंदबाज)

आरसीबी के गेंदबाजों का ख़राब प्रदर्शन टीम के लिए हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है। आरसीबी ने अपने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से आईपीएल के कई सीजन अपने जीते हुए मैच गंवा दिए थे। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए आरसीबी इस साल अपनी गेंदबाजी क्रम को मजबूत कर के मैदान पर उतरी। लेकिन इस साल भी कुछ गेंदबाज ऐसे रहे जो आरसीबी के लिए बेहद खराब प्रदर्शन किए।

उमेश यादव का नाम भी उन्हीं खिलाड़ियों में से रहा जिन्होंने आरसीबी के लिए इस साल बेहद खराब प्रदर्शन किया। आरसीबी के लिए दो मैच खेले उन्होंने 11.85 दिन में 83 रन खर्च किए, उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला उनके प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल के सीजन को रिलीज कर सकती है।

आरोन फिंच (ओपनर बल्लेबाज)

आईपीएल 2020 के दौरान आरसीबी ने अपने टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए एरोन फिंच को अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया। एरोन फिंच के आने के बाद आरसीबी टीम को उम्मीद थी कि टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी। और एरोन फिंच टीम को अच्छी शुरुआत देंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। आरसीबी के लिए एरोन फिंच के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला।

उन्होंने टीम के लिए कुल 12 मैच खेले, जिसमें उन्होंने औसत से 268 रन बनाए इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 22.33 का रहा। अगर उनकी बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट की बात करें तो उन्होंने काफी खराब बल्लेबाजी की, फिंच ने इस साल 111.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। जिससे उम्मीद है की एरोन फिंच को आईपीएल के आगामी आईपीएल सीजन आरसीबी रिलीज कर सकती है।

पवन नेगी (ऑलराउंडर)

आईपीएल 2020 में आरसीबी ने अपने प्लेइंग इलेवन में कई खिलाड़ियों को मौका दिया। लेकिन टीम में पवन नेगी को मौका नहीं मिला। पवन नेगी को आरसीबी 1 साल का एक करोड़ देती है, लेकिन आईपीएल के इस सीजन एक मैच में भी टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया। वाशिंगटन सुंदर और युज़वेंद्र चहल जैसे ही स्टार स्पिन गेंदबाजों की उपस्थिति में आरसीबी को अब पवन नेगी जैसे खिलाड़ियों की जरूरत भी नहीं है।

इस को ध्यान में रखते हुए आरसीबी पवन नेगी को आगामी आईपीएल सीजन के दौरान रिलीज कर सकती है। अगर आरसीबी के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो वाशिंगटन सुंदर और युज़वेंद्र चहल ने आईपीएल के इस सीजन बेहद शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया। अगर आरसीबी के मुख्य स्पिन गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो चहल ने इस साल 21 विकेट झटके जबकि सुंदर ने इस साल कुल 8 विकेट झटके।