कैरेबियाई टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) पहली बार कप्तान के तौर पर साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टीम की कमान संभाल रहे है। उन्होंने इससे पहले यहां मुकाबले तो खेले है लेकिन सिर्फ टीम के एक खिलाड़ी के तौर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि, निकोलस पूरन के कप्तानी छोड़ने के बाद, वह पहली बार विदेशी सरजमीं पर टी20 मैचो की कप्तानी संभाल रहे है। उन्हें अपने पहले ही मुकाबले में शानदार 3 विकेट से जीत भी मिली थी।
लेकिन, दूसरे मुकाबले में पॉवेल 258 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य बचाने में नाकाम रहे है। बेशक वह कप्तान के तौर पर दूसरे मुकाबले में विफल रहे। लेकिन, उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह 5 साल के बच्चे को बचाने के चक्कर में बाउंड्री लाइन के बाहर लग रही एलईड़ी लाइट को पार कर गए और उन्हें भयंकर चोट भी लग गई। इसका अंदाजा आप खुद वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।
बच्चे को बचाने क चक्कर में Rovman Powell हुए चोटिल
दरअसल, दूसरी पारी में 258 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरे साउथ अफ्रीका टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉ और रिजा हेंड्रिक्स नेतोबड़तोड़ शुरूआत दिलाई। इस दौरान दोनों ही सलामी बल्लेबाजो ने पावरप्ले में ही 102 रन बना लिए थे। इसी बीच तीसरे ओवर में डी कॉक ने लॉंग ऑफ की तरफ एक जबरदस्त शॉट खेला। जिसका पीछा दौड़कर रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) कर रहे थे। इसी बीच जब गेंद बाउंड्री लाईन के पास पहुंचने वाली थी।
तभी पॉवेल वहां मौजूद 5 साल के बॉल ब्वॉय से टकराने वाले थे। तभी उन्होंने उस बच्चे को बचाने के चक्कर में बाउंड्री लाइन के पास लगी हुई एलईडी लाइट को पार करने की कोशिश की। हालांकि, वह इस दौरान बहुत बुरी तरह से घायल हो गए। लेकिन, उन्होंने बच्चे को चोट नहीं आने दी। इसके बाद देखा गया कि पॉवेल कुछ देर के लिए मैदान से बाहर चले गए थे। लेकिन, राहत की बात यह रही कि वह फिर से फिट होकर मैदान पर दोबार उतर गए थे। वायरल वीडियो के बाद फैंस उनकी दिल छू लेने वाली इस हरकत से काफी ज्यादा प्रभावित नजर आ रहे है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे है।
SPIRIT OF CRICKET - Rovman Powell puts his body on the line and nearly injures himself instead of crashing into two little ball boys. Top humanitarian effort by the WI Captain! pic.twitter.com/KNNWcR5Jpg
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) March 26, 2023
वेस्टइंडीज को मिली शर्मनाक हार
पहले बल्लेबाजी करते हुए मैयर्स और जॉनसन के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इस दौरान मेयर्स ने अपना अर्धशतक और चार्ल्स ने अपना शतक पूरा किया। हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद मैदान पर आए पॉवेल (Rovman Powell) केवल 2 रन बनाकर आउटच हो गए। लेकिन, रोमाियो सेफर्ड के चार छक्को की बदौलत कैरेबियाई टीम ने 258 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए प्रोटियाज की टीम ने इस टारगेट को 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर ही हासिल कर लिया।