वेस्टइंडीज में The 6IXTY टूर्नामेंट खेला जा रहा है. जिसमें एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहा है. शुक्रवार यानि 26 अगस्त को Jamaica Tallawahs और Barbados Royals के बीच खेले गए 6ixty टूर्नामेंट का छठा मैच खेला गया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के विस्फोटक खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने एक शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया. जिसका वीडियो देखकर आपको सुपरमैन की याद आ जाएगी. उनसे जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Rovman Powell बने सुपरमैन
रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) मैदान पर धुंआधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. इस बार वो अपनी बल्लेबाजी नहीं बल्कि शानदार फिल्डिंग को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने गजब का शॉट खेला. जिसे देखने के बाद लग रहा था कि गेंद सीमा रेखा के पार जाएगी और बल्लेबाज के खाते में 6 रन जुड़ जाएंगे.
लेकिन, पॉवेल ने अपनी शानदार फील्डिंग के चलते हैरी टेक्टर के इस शॉट सीमा पार जाने से रोक लिया. लॉन्ग-ऑन पर तैनात पॉवेल ने गेंद को सीमा रेखा पार जा रही गेंद को ऊंची छलांग लगाकर गेंद को बाउंड्री के अंदर धकेल दिया. उनकी इस शानदार फील्डिंग के लिए कॉमेंटेटर भी बिना तारीफ किए नहीं रह पाए.
Outstanding fielding from captain Powell!!! In this evenings high scoring game Powell saves a shot that was destined for 6 as the @officialskyexch play of the match!! #CricketsPowerGame #6ixtyCricket #CPL22 #JTvBR pic.twitter.com/NuL0IejbKZ
— THE 6IXTY (@6ixtycricket) August 26, 2022
जमैका तैलवा ने बारबाडोस रॉयल्स को दी शिकस्त
बारबाडोस रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले जमैका तैलवा को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. जमैका तैलवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. बारबाडोस की तरफ से खेलते हुए आमिर जागो ने 27 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं इनके अलावा रेमन रीफर खुलकर हाथ आजमाते हुए 19 गेंदों में 57 रनों की धुंआधार पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी अपने नाम किए. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया.
वहीं इस लक्ष्य का पीछे करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स की शुरूआत कुछ खास नहीं रही. सलामी बल्लेबाज जस्टिन ग्रीव्स 9 रन बनाकर ही चलते बने. हालांकि टेक्टर 18 गेंदों में 35 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. इनके अलावा कोई और बल्लेबाज अपना जलवा नहीं दिखा पाया. जिसकी वजह से बारबाडोस रॉयल्स को ये मुकाबला 41 रनों से गंवाना पड़ा.