Delhi Capitals के इस खिलाड़ी ने 28 गेंदों में मचा दी खलबली, कूट डाले इतने रन की फूल गए विपक्षी के हाथ-पांव

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Delhi Capitals Rovman Powell

आबूधाबी टी-10 लीग  में कल यानि 27 नवंबर को नॉर्दर्न वॉरियर्स और बांग्ला टाइगर्स के बीच 12वां मुकाबला शेख आबू जायद स्टेडियम खेला गया। इस मैच में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में कैरिबियाई खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने शानदार आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत ही वॉरियर्स की टीम ने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। उन्होंने महज 10 गेंदो में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 58 रनो की जबरदस्त पारी खेली।

Rovman Powell ने खेली आतिशी पारी

Rovman Powell smashed 76 not out runs from just 28 balls including 9 sixes & 1 four in T10 League

क्रिकेट के नए और सबसे छोटे प्रारूप टी-10 लीग में वेस्टइंड़ीज के बल्लेबाजो का कहर जारी हैं। निकोलस पूरन के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) का भी जुड़ गया है। उन्होंने  बांग्ला टाइगर्स  के खिलाफ शानदार बल्लेबाज करते हुए अर्धशतक जड़ा। उन्होंने सिर्फ 28 गेंदो का सामना करते हुए 76 रनो धुआंधार पारी खेली। उनकी पारी के दौरान 1 चौका (4) और 9 गगनचुंबी छक्के (54) देखने को मिले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 271.3 का रहा। उन्होंने चौके और छक्को से ही महज 10 गेंदो में 58 रन ठोके। उनकी आतिशी पारी का वीडियो देखे नीचे-

6 विकेट से हारा बांग्ला टाइगर्स

T10 Cricket: रोवमैन पॉवेल की तूफान में उड़ा बांग्ला टाइगर्स, 272 के स्ट्राइक रेट से जड़े नाबाद 76 रन

टी-10 लीग के 12वें मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का निर्णय किया। ओपनिंग करने आए हजरतुल्लाह जजई और जॉ क्लार्क ने पहले विकेट के लिए 64 रनो की शानदार साझेदारी की। जजई के 37 और इवीन लूईस की 38 रनो की शानदार पारी की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर नॉर्दन वॉरियर्स के सामने निर्धारित 10 ओवर्स में 118 रनो का लक्ष्य रखा।

टारगेट का पीछा करते हुए नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम की शुरूआत बेहद शर्मनाक हुई दोनों ओपनर बल्लेबाज महज 29 रनो के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चले गए। कन्नर लुईस और एडम लीथ ने क्रमश 8:1 रन बनाए हैं। क्रीज पर आए नॉर्दन वॉरियर्स के कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने अपनी शानदार 76 रनो की पारी की बदौलत 4 गेंद पहले मैच को खत्म किया। मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स की टीम को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

यह भी पढ़े: T20 क्रिकेट में लौट आया Chris Gayle का तूफान, सिर्फ 8 गेंदों में कूट डाले 48 रन, IPL में जगह हुई पक्की?

west indies cricket team Rovman Powell