वेस्टइंडीज़ के घातक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रोवमेन पॉवेल (Rovman Powell) इन दिनों आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ रहे हैं. पॉवेल ने सीज़न के शुरुआत में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था. 2 मुकाबलों में तो रोवमेन खाता तक नहीं खोल पाए थे. लेकिन आरआर के खिलाफ इस खिलाड़ी यह खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में नज़र आया. वहीं अब केकेआर के खिलाफ भी पॉवेल (Rovman Powell) ने अपनी टीम के लिए अच्छा मैच फिनिश किया जिसके बाद यह लाइमलाइट में आ गए.
Rovman Powell ने किया है काफी संघर्ष
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज़ के उभरते हुए सितारे रोवमेन पॉवेल (Rovman Powell) की ज़िंदगी इस समय जितने बेहतरीन तरीके से गुज़र रही है, इससे पहले उन्होंने उतना ही संघर्ष किया है. यहां तक कि पॉवेल के पिता इनको इस दुनिया में आने ही नहीं देना चाहते थे और मां के पेट में ही मार देना चाहते थे. लेकिन इनकी मां ने हिम्मत नहीं हारी और इनको जन्म देने का फैसला किया.
रोवमेन का बचपन काफी गरीबी में गुज़रा है, ऐसे में इस खिलाड़ी ने अपनी मां और बहन से वादा किया था कि वो जल्द से जल्द इनको गरीबी से बाहर निकालेंगे. रोवमेन ने एक बयान में कहा,
"मैंने अपनी मां को बिना थके कड़ी मेहनत करते हुए देखा है. वो कपडे धोने का काम करती थी ताकि हमारे लिए खाना ला सकें और हम स्कूल जा सकें. जब भी मैं कभी क्रिकेट फील्ड में फंसता हूँ तो मैं सोचता हूँ ये मैं अपने लिए नहीं कर रहा क्योंकि अगर मैं अपने लिए कुछ चीज़ करता तो रुक जाता लेकिन, मैं अपनी मां के लिए कर रहा हूँ. मैं अपनी बहन के लिए कर रहा हूँ."
"खुशी का पल था जब रोवमेन मेरी लाइफ में आया"
रोवमेन पॉवेल (Rovman Powell) की मां ने एक इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र किया है कि कैसे उनके पति ने उन्हें पॉवेल को प्रेगनेंसी के समय पेट में ही मारने की सलाह दी थी. साथ ही उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि उनके लिए वह पल खुशी का था जब पॉवेल उनकी ज़िंदगी में आए. रोवमेन पॉवेल की मां ने कहा,
"जब मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं, तब मेरे पति ने मुझसे पॉवेल को कोख में ही मार डालने की सलाह दी थी. लेकिन, मुझसे नहीं हुआ मैंने फैसला किया कि मैं बच्चे को जन्म दूंगी और उसे पालूंगी और फिर मैंने अपने प्यारे बच्चे को जन्म दिया. वो मेरे लिए काफी भावुक है और खुशी का पल था जब रोवमेन मेरी लाइफ में आया."
मां और बहन का बचपन से रखते थे ध्यान
रोवमेन पॉवेल (Rovman Powell) की मां ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि पॉवेल बचपन से ही उनका और अपनी बहन का ध्यान रखते थे. उन्होंने एक किस्से को याद करते हुए कहा,
"मेरा बेटा बहुत चुप रहता है बहुत नटखट भी है वो. हमारे हालात ठीक नहीं थे जब बारिश होती थी तब हमारा सोना मुश्किल था क्योंकि हमारे घर में पानी भर जाता था. रोवमेन तब छोटा था और हमसे कहता था कि मां आप और बहन सो जाओ मैं ध्यान रखता हूं घर का. वो उस वक्त भी दिखाता था कि वो बड़ा है और वो हमारा ध्यान रख सकता है."
इंटरव्यू के दौरान पॉवेल की मां काफी ज़्यादा इमोशनल हो गई और रोने लगी. उन्होंने रोते हुए कहा,
"मेरे बेटे रोवमेन ने मुझसे बोला मां मैं तुम्हें गरीबी से बाहर निकालुंगा क्रिकेट के ज़रिए. क्योंकि मैं गरीबी में नहीं मरना चाहता हूं. मुझे बिल्कुल भी उसकी बातों पर शक नहीं था इसलिए मैंने उसे पूरा सपोर्ट किया."