Rovman Powell: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीजा का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए.वहीं इस लक्ष्य का पीछा करके हुए मेजबान टीम ने इस मुकाबले को 8 विकेट के नुकसान पर 7 शेष गेंद रहते हुए बड़ी आसानी से जीत लिया.
वेस्टइंडीज की यह लगातार दूसरी जीत है. मेजबान टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली. वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) काफी खुश नजर आए. उन्होंने इस मैच के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी.
जीते बाद Rovman Powell ने दिया बयान
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मैच में मिली जीत का श्रेय निकोलस पूरन और हेटमायर को दिया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत की मजबूत नींव रखी. वहीं रोवमैन पॉवेल का मानना है कि उनकी टीम के खिलाड़ियों को सीमित प्रारूप में चहल, कुलदीप और बिश्नोई जैसे स्पिनर गेंदबाजों खेलना सीखना होगा. पॉवेल ने पोस्ट मैच में आगे बात करते हुए कहा,
''यह बहुत अच्छी स्थिति है. 2016 के बाद से हम टी20 सीरीज नहीं जीत सके हैं. गेंदबाजों को लगातार बदलना और एक ओवर का स्पैल देना जानबूझकर किया गया था, खासकर तेज गेंदबाजों को. क्योंकि यहां बहुत गर्मी है.''
रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने आगे कहा,
''जब आप कलाई से स्पिन करके बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, चहल, कुलदीप और बिश्नोई का सीमित सामना करने के लिए हमें बाएं हाथ के बल्लेबाजों की जरूरत है ' इसका मुकाबला करने के लिए पूरन और हेटमायर का होना महत्वपूर्ण है.''
कैबरियाई खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इस जीता पपूरा श्रेय वेस्टइंडीज के गेंदबाजों कोद दिया जा सकता है, जिन्होंने इंडिया के लंबे बैंटिंग लाइनअप को 152 रनों पर ही रोक दिया.
कैबरियाई ने गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों की नाम में दम कर दिया. अकील होसेन ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. जबकि अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेपर्ड ने भी बेहतरीन गेंदबाजी इन दोनों 2-2 विकेट ल चटकाए. वहीं बल्लेबाजी में निकोलस पूरन और शेमरोन हिटमायर भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़े.