न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) अपनी आत्मकथा 'ब्लैक & व्हाइट' में हैरतअंगेज खुलासे कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाईजी राजस्थान रॉयल्स के मालिकों पर उनके साथ बदसुलूकी करने का आरोप लगाया था। अब कीवी बल्लेबाज ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि जब वो दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे तो तत्काली टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग (विरेंदेर सहवाग) ने उन्हें लाइव मैच में घूंसे मारे थे।
वीरेंद्र सहवाग के रेस्तरां में झींगा खा रहे थे Ross Taylor
आईपीएल के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेटरों के बीच दोस्ती आम हो गई है। बहुत से भारतीय खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ियों के साथ गहरी दोस्ती साझा करते हैं। लेकिन रॉस टेलर अपनी आत्मकथा के द्वारा एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासा कर रहे हैं। जिससे आईपीएल की छवि पर असर पड़ रहा है।
टेलर लिखते हैं कि साल 2012 में जब वे दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अनुबंधित थे तो एक शाम वे वीरेंद्र सहवाग के रेस्तरां में डिनर कर रहे थे। इस दौरान एक फुटबॉल मैच देखते हुए रॉस झींगा (प्रॉन्स) खा रहे थे और उसी वक्त सहवाग उनके ऊपर नजर बनाए हुए थे।
"सहवाग ने मुझे घूंसे मारे" - Ross Taylor
बकौल रॉस टेलर इस घटना के बाद अगले दिन दिल्ली की टीम का मैच था। जिसमें वीरेंद्र सहवाग आग उगलती हुई बल्लेबाजी कर रहे थे और हर गेंदबाज को मैदान के बाहर भेज रहे थे। वहीं दूसरी ओर सभी विदेशी बल्लेबाज पिच पर रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे। रॉस टेलर भी इसी चिंता में डूब गए क्योंकि उन्हें फ्रेंचाईजी ने बड़ी कीमत पर अपने साथ शामिल किया था। ऐसे में जब वे क्रीज पर गए तो सहवाग ने उन्हे घूंसे मारे। टेलर लीखते हैं कि,
"वो मेरे पास आए और मुझे घूंसा मार कर कहा, ‘रॉस, जैसे तुम झींगे खा रहे थे, वैसे ही बल्लेबाजी करो।"
राजस्थान रॉयल्स के मालिक पर भी Ross Taylor ने लगाए आरोप
इसके अलावा रॉस टेलर (Ross Taylor) ने 'ब्लैक & व्हाइट में खुलासा किया था कि साल 2011 में जब वे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे तो RR के मालिक ने उन्हें थप्पड़ मारा था. क्योंकि वह पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) के खिलाफ हुए मैच में जीरो पर आउट हो गए थे। टेलर ने अपनी किताब में लिखा है कि उन्हें थप्पड़ तेज नहीं मारा था। लेकिन, इस बात को मजाक के रूप में भी नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने लिखा,
"रॉयल्स के मालिकों में से एक ने मुझसे कहा, “रॉस, हमने आपको डक पर ऑउट होने केलिए एक मिलियन डॉलर नहीं दिए” जिसके बाद उन्होंने मेरे मुँह पर 3 से 4 थप्पड़ जड़ दिए। वह हंस रहे थे और वे जोरदार थप्पड़ नहीं थे लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि यह पूरी तरह से नाटक-अभिनय था।"