रॉस टेलर ने WTC से पहले जबरदस्त फॉर्म में की वापसी, इस मामले में कोहली को छोड़ा पीछे

author-image
Shilpi Sharma
New Update
रॉस टेलर ने WTC से पहले जबरदस्त फॉर्म में की वापसी, इस मामले में कोहली को छोड़ा पीछे

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) नजदीक आ चुका है और इस समय न्यूजीलैंड की टीम के कई बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. खासकर रॉस टेलर (Ross taylor) का पुराने अवतार में लौटना टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत बन चुका है. जिस तरह से अंग्रेजों के खिलाफ वो रनों की झड़ी लगा रहे हैं, वो वाकई कमाल है. लेकिन टीम इंडिया के लिए ये बड़ी दुख की खबर है.

कीवी बल्लेबाज ने विराट को इस मामले में छोड़ा पीछे

ross taylor

कीवी क्रिकेटर का इस तरह से फॉर्म में वापस लौटना हैरानी भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. दरअसल न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज टेलर ने हाल ही में इंग्लिश टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 80 रनों की बेहतरीन पारी खेेली है. इसकी बदौलत पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 388 रन बनाए है. खास बात तो ये है कि, इस पारी के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7500 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है.

इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेसमंड हेंस और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पीछे छोड़ दिया है. रॉस टेलर (Ross taylor) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 107 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 45.76 की औसत से 7506 रन बनाए हैं. उनका उच्च स्कोर 290 रन का है. इस पारी में उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं. जबकि विराट कोहली ने 91 टेस्ट मैच में 52.37 की औसत से 7490 रन बनाए हैं.

जबरदस्त फॉर्म में रॉस टेलर (Ross taylor) ने की वापसी

publive-image

फिलहाल कीवी खिलाड़ी के बल्ले से बीते 16 टेस्ट पारियों में केवल 2 ही अर्धशतक निकल सके हैं. ऐसे में ये कहना गलत होगा कि, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले इंग्लिश टीम के खिलाफ खेलने का फैसला सही साबित हुआ है. रन बनाने के साथ ही गेंदबाजों का भी जलवा देखने को मिला है. कीवी टीम की तरफ जो टेस्ट टीम इंग्लैंड पहुंची है, उनमें शामिल बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रनों का अंबार खड़ा करने वाले रॉस टेलर हैं. जिन्होंने भारत के खिलाफ 812 रन बनाए हैं.

इसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. साल 2012 की बात है जब रॉस टेलर (Ross taylor) ने अंतिम बार भारतीय टीम के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. लेकिन, टीम इंडिया को इस मामले में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है क्योंकि, इशांत शर्मा उनकी पारी को खत्म करने के लिए काफी कहे जा सकते हैं. जी हां टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने इस कीवी गेंदबाज को 4 बार आउट किया है.

WTC फाइनल से पहले जीत की कगार पर न्यूजीलैंड

publive-image

फिलहाल बात करें इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच की तो न्यूजीलैंड ने शुरू से ही इस मैच में पकड़ बना रखी है. ऐसे में अगर कीवी टीम जीत जाती है तो टीम इंडिया की पोजिशन पर इसका पूरा फर्क पड़ेगा. पहला टेस्ट इंग्लिश ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड 9 विकेट खोकर 122 रन बनाकर संघर्ष कर रही है.

इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल 37 रनों की बढ़त है. जबकि इस टेस्ट के लिए अभी दो दिन बाकी है. 22 साल बाद ऐसा होगा जब न्यूजीलैंड की टीम 22 इंग्लैंड में टेस्ट मैच में जीत दर्ज करेगी. इससे पहले 1999 में स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में कीवी टीम ने इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर 2-1 से  हराया था.

विराट कोहली रॉस टेलर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021