रॉस टेलर ने जीता 135 करोड़ भारतीयों का दिल, ट्विटर पर हिंदी में लिखा कुछ ऐसा, सब हो गए उनके फैन

author-image
Rahil Sayed
New Update
Ross Taylor

Ross Taylor: न्यूज़ीलैंड के अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रॉस टेलर ने 16 साल अपने देश को क्रिकेट में रिप्रेजेंट करने के बाद अलविदा कह दिया. नीदरलैंड्स के खिलाफ टेलर ने अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला 4 अप्रैल को खेला था. हालांकि इससे कुछ समय पहले ही वो टेस्ट क्रिकेट से संयास ले चुके थे. क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद पूरे विश्व के महान क्रिकेटर्स ने रॉस टेलर को उनके शानदार करियर पर शुभकामनाएं दी थी. उनमें से एक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी थे. जिनका जवाब टेलर (Ross Taylor) ने काफी अलग अंदाज़ में दिया है.

सचिन ने दी Ross Taylor को बधाई

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने कीवी बल्लेबाज़ रॉस टेलर को उनके शानदार करियर पर बधाई दी थी. सचिन ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट कर टेलर को सराहा था. सचिन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा,

"रॉस, आप खेल के एक महान एम्बैसेडर रहे हैं! आपके खिलाफ खेलना काफी अद्भुत था। जिस तरह से आपने खुद को दोबारा से खोजा है, वो क्रिकेटर बनने के इच्छुक सभी युवा बच्चों के लिए एक प्रेरणा है. शानदार करियर के लिए हार्दिक बधाई."

हालांकि कीवी बल्लेबाज़ रॉस टेलर ने सचिन के इस ट्वीट का जवाब कुछ इस प्रकार से दिया कि 135 करोड़ हिन्दुस्तानियों का दिल जीत लिया.

रॉस टेलर ने हिंदी में किया सचिन का शुक्रिया

रॉस टेलर ने "गॉड ऑफ़ क्रिकेट" सचिन तेंदुलकर को शिक्रिया दरअसल हिंदी में किया. जिसको देख सभी भारतीय फैंस मंत्रमुग्ध हो गए. रॉस टेलर (Ross Taylor) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर सचिन तेंदुलकर का जवाब देते हुए लिखा,

"शुक्रिया सचिन भाई, आप की Recognition के लिए। मेरे पसंदीदा खिलाड़ी से यह संदेश प्राप्त करना एक पूर्ण सम्मान है."

इसके आलावा अगर बात करें रॉस टेलर के अंतर्राष्ट्रीय करियर की तो, उन्होंने न्यूज़ीलैंड को टेस्ट, वनडे और T20 इंटरनेशनल में क्रमश: 112, 236 और 102 मुकाबलों में रिप्रेजेंट किया है. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 7683, वनडे में 8607 और T20 में 1909 रन बनाए हैं.

sachin tendulkar twitter Ross Taylor