वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप (WTC) के फाइनल मैच का काउनडाउन शुरू हो चुका है और उससे पहले खिलाड़ियों से लेकर पूर्व दिग्गज इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हुए हैं. इसी बीच न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने अपने संन्यास (Retirement) की खबर को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. 37 साल के इस बल्लेबाज का क्या कहना है, जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए..
2019 में वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को बनाया गया था विजेता
37 साल की उम्र में भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इस कीवी बल्लेबाज ने जबरदस्त वापसी की है. हाल ही में उन्होंने अपने संन्यास पर बड़ी प्रतिक्रिया दी. इस बारे में रॉस टेलर (Ross Taylor) का कहना है कि, यदि कीवी टीम 2019 का वर्ल्ड कप जीत गई होती तो वो शायद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देते. याद दिला दें कि, आखिर में ट्रॉफी उठाने के करीब पहुंचने के बाद भी न्यूजीलैंड की टीम 2 साल पहले वर्ल्ड कप फाइनल में केवल बाउंड्री के आधार पर मेजबान टीम से हार गई थी.
ट्रॉफी अपने हाथ में लेने के करीब पहुंचने के बाद जब वर्ल्ड कप (World Cup 2019) हाथ से निकल गया तो पूरी न्यूजीलैंड की टीम दुखी थी. एक बार फिर कीवी टीम ने आईसीसी के फाइनल में जगह बनाई है. फर्क इतना है कि वो वर्ल्ड कप था और ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है. इस साल कीवी खिलाड़ियों की फाइनल में भिड़त भारतीय टीम से है. ये मैच 18 से 22 जून के बीच साउथैम्प्टन में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड टीम का आईसीसी इवेंट्स में ये तीसरा फाइनल मुकाबला है.
ऐसा हुआ होता तो मैं शायद रिटायर हो जाता- रॉस टेलर (Ross Taylor)
साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को याद करें तो ये मैच टाई रहा था. इसके बाद दो बार सुपर ओवर हुआ. लेकिन, दोनों बार सुपर ओवर मुकाबले का नतीजा नहीं निकल सका. ऐसे में आईसीसी ने ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर इंग्लैंड टीम को इस खिताब का हकदार बनाते हुे ट्रॉफी उसी के हाथ में थमा दी. कुछ सालों बाद रॉस टेलर (Ross Taylor) ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्ल्ड कप फाइनल की उसी हार के बारे में बात करते हुए अपनी इच्छा जाहिर की है. इस बारे में उन्होंने कहा कि,
"लॉर्ड्स में उस फाइनल मुकाबले को हारना काफी निराशाजनक रहा. मेरे हिसाब से जब आप हारते हैं तो ऐसा लगता है कि आखिरी बार आप वर्ल्ड कप फाइनल खेल रहे हैं. इसलिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना काफी शानदार है.
यदि हम 2019 का वर्ल्ड कप जीत गए होते तो मैं शायद उसके बाद रिटायर हो जाता. मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा नहीं किया और इस मुकाबले के लिए आज यहां पर हूं".