कीवी दिग्गज IPL के दौरान अपने सफल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा, 3 अप्रैल को खेलेंगे अपना आखिरी मैच

author-image
Rahil Sayed
New Update
Ross Taylor

न्यूज़ीलैंड टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ रॉस टेलर (Ross Taylor) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं. इनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी हमेशा कीवी टीम को खेल में आगे रहने में मदद करती है. हालांकि रॉस टेलर ने 2 महीने पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. ऐसे में अब वो (Ross Taylor) आगामी महीने की 3 तारीख यानी 3 अप्रैल को अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहे हैं. जिसके बाद वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह देंगे.

Ross Taylor कहेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा

Ross Taylor

आपको बता दें कि इस महीने के अंत में नीदरलैंड्स न्यूज़ीलैंड का दौरा करने जा रही है, जिस दौरान दोनों टीमों के बीच एक मात्र T20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. हालांकि आगामी वनडे श्रृंखला में न्यूज़ीलैंड के प्रमुख खिलाड़ी भाग नहीं लेंगे, क्योंकि वे इस दौरान भारत में अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व कर रहे होंगे. मुख्य टीम की जगह नीदरलैंड के खिलाफ न्यूज़ीलैंड की बी टीम खेलेगी जिसकी पुष्टी, खुद टीम के कोच गैरी स्टीड ने की है.

ग़ौरतलब है जब न्यूज़ीलैंड के प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल में अपना जलवा दिखा रहे होंगे उस दौरान दूसरी ओर रॉस टेलर (Ross Taylor) अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला नीदरलैंड के खिलाफ खेल रहे होंगे. कीवी टीम के अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर शुक्रवार 11 मार्च को यानी आज इस बात की घोषणा की है कि वह नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेलने के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे.

वनडे श्रृंखला से पहले एक्शन में दिखेंगे रॉस टेलर

Ross Taylor

न्यूज़ीलैंड और नीडलैंड्स के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का आगाज़ होने से पहले 2 अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे. जिनमें रॉस टेलर (Ross Taylor) भी बड़ चढ़कर का हिस्सा लेंगे. बता दें कि एसोसिएट देश नीदरलैंड्स के खिलाफ कीवी टीम 19 और 21 मार्च को वनडे और T20 अभ्यास मैच खेलेगी. इस संबंध में दिग्गज रॉस टेलर ने कहा कि,

"मैं नेपियर में अपने पसंदीदा मैदानों में से एक पर खेलने को बेताब हूं. वनडे श्रृंखला से पहले यह अच्छा अभ्यास होगा. युवा खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना रोमांचक होगा जिन्हें मैं कुछ सलाह भी दे सकूंगा."

रॉस टेलर का अंतरराष्ट्रीय करियर

Ross Taylor

रॉस टेलर (Ross Taylor) का इंटरनेशनल करियर बहुत विशाल रहा है. इस दिग्गज खिलाड़ी ने न्यूज़ीलैंड के लिए खेल के तीनों फॉर्मेट में 100 से उपर मुकाबले खेले हैं, और खूब रन भी बनाए हैं. टेलर ने अपने इंटेरनेशनल करियर में अब तक 112 टेस्ट, 233 वनडे और 102 T20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 7683, 8581, और 1909 रन जड़े हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में रॉस टेलर का सर्वाधिक प्रदर्शन 290 रहा ह.

वहीं इस अनुभवी बल्लेबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में 35 अर्धशतक और 19 शतक, वनडे में 51 अर्धशतक और 21 शतक और खेल के सबसे छोटे प्रारूप T20 में भी 7 शतक भी जड़े हैं. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि रॉस टेलर कितने महान बल्लेबाज़ हैं. बहरहाल, 3 अप्रैल को यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कहने जा रहा है.

Ross Taylor NEW ZEALAND cricket New Zealand cricket team