"4 हजार बाघ एक तरफ... राहुल द्रविड़ अकेले ही काफी हैं...", भारतीय कोच के मुरीद हैं रॉस टेलर, जानिए क्या कहा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ross-taylor-says-there-are-almost-4000-tigers-in-the-wild-but-there-s-only-one-rahul-dravid

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी रॉस टेलर (Ross Taylor) इन दिनों ऑटोबायोग्राफी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी किताब में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. साल 2011 में रॉस टेलर और भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक साथ खेले हैं. उस दौरान शेन वॉर्न कप्तान और राहुल द्रविड़ उपकप्तान हुआ करते थे. टेलर ने अपनी किताब में उस घटना का भी जिक्र किया है. जब लोगों की दिलचस्पी बाघ देखने से ज्यादा राहुल द्रविड़ में थी. चलिए विस्तार समझते हैं टेलर अपनी किताब में किस्से का क्यों जिक्र किया है? हालांकि रॉस टेलर की आत्मकथा 11 अगस्त को रिलीज होगी.

Ross Taylor ने अपनी किताब में द्रविड़ का जिक्र किया

Ross Taylor on IPL incident

न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर (Ross Taylor) ने अपनी किताब 'ब्लैक एंड व्हाइट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने अपनी इस किताब में एक किस्सा भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ से जुड़ा भी साझा किया है. अपनी किताब में उन्होंने एक किस्सा साझा करते हुए लिखा है कि, जब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ बाघों को देखने के लिए रणथंभौर नेशनल पार्क गए थे, तब वहां दूसरे पर्यटक बाघों को देखने के बजाय द्रविड़ को देखने में ज्यादा रूची दिखा रहे थे.

मैंने द्रविड़ से पूछा कि आपने कितनी बार बाघ देखा है तो उनका जवाब था एक भी नहीं.... उन्होंने कहा कि, मैनें 21 बार सफारी की है लेकिन एक बार भी बाघ को लाइव देखने का सौभाग्य नहीं मिल पाया है. मैंने सोचा, क्या, 21 सफारी  की और एक बार फिर बाघ के दर्शन नहीं हुए हैं. टेलर ने आगे कहा कि सच में अगर मुझे पता होता तो मैं नहीं जाता. मैं कहता कि मैं डिस्कवरी चैनल दे दूंगा.

द्रविड़ और टेलर IPL में एक साथ खेल चुके हैं

ross taylor ross taylor

टेलर ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद रॉस टेलर अपनी दूसरी पारी ऑकलैंड में एक इक्विटी कंपनी के साथ  के तौर पर शुरू करने वाले हैं. हालांकि द्रविड़ और टेलर 2008 से 2011 तक साथ में आईपीएल के 4 सीजन खेले. ये दोनों साल 2008 से लेकर साल 2010 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले. इसके बाद दोनों राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनें. टेलर ने आईपीएल में कुल 55 मैच खेले हैं. जिनके बल्ले से 1071 रन निकले.

Ross Taylor ross taylor autobiography