VIDEO: आखिरी मुकाबले में अपने आंसू नहीं रोक पाए रॉस ट्रेलर, अपने बच्चों के साथ मैदान पर आए नजर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"वो क्रिकेट भविष्य के महान...", हर देश में बज रहा है विराट के नाम का डंका, अब रॉस टेलर भी हुए कोहली के कायल, दिया ऐसा बयान

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से बड़े से बड़े गेंदबाजों की पिटाई की है. इनकी बल्लेबाजी के सामने गेंदबाजों को थरथराते हुए देखा गया है. टेलर 4 अप्रैल को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला खेलने नीजरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरे. इस दौरान रॉस टेलर बेहद इमोशनल हो गए और उनकी आखों से आंसू निकल पड़े. हर खिलाड़ी के लिए ये लम्हा ऐसा ही होता है.

Ross Taylor आखिरी मैच में हुए भावुक

https://twitter.com/sparknzsport/status/1510802020974088192

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने जो उतरे थे. उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेला. ये उनका 450वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था. राष्ट्रगान के दौरान टेलर भावुक हो गए और अपने आप को उन्होंने काफी रोकने की कोशिश की, लेकिन फिर भी उनकी आखों से आंसू निकल पड़े.

वीडियो में देखा जा सकता है टेलर राष्ट्रगान पूरा होने के बाद अपने बच्चों को प्यार करते हुए नजर आ रहे हैं. आखिरी मुकाबले में टेलर अपने तीन बच्चों मैकेंज़ी, जोंटी, और एडिलेड के साथ मैदान में नजर आए. तीनों बच्चों ने न्यूजीलैंड टीम की जर्सी पहनी हुई है.

अब न्यूजीलैंड की जर्सी में नहीं दिखाईं देगा यह खिलाड़ी

Ross Taylor Ross Taylor

रॉस टेलर (Ross Taylor) अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने मैदान में उतरे. टेलर ने मार्च 2006 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. उन्होंने बीते साल ही अपनी योजनाओं का खुलासा कर दिया था. इस खास मौके पर टेलर की पत्नी विक्टोरिया और परिवार के अन्य सदस्य भी इस मौके पर मौजूद रहे. रॉस टेलर अपने आखिरी मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए और वह सिर्फ 14 रन बनाकर पविलियन लौट गए.

टेलर  ने अपना 450वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला. अब ये खिलाड़ी दोबारा न्यूजीलैंड की जर्सी में मैदान पर नजर नहीं आएंगा. लेकिन रॉस टेलर की उपलब्धियों को भुला पाना मुश्किल होगा क्योंकि उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम को शिखर पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. रॉस टेलर दुनिया के मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं.

Ross Taylor