6,6,6,6,6,6..... रॉस टेलर ने रचा नया कीर्तिमान, भारत के बॉलर को लगा डाले 6 बॉल पर 6 छक्के

Published - 24 Aug 2025, 02:46 PM | Updated - 24 Aug 2025, 02:59 PM

Ross Taylor

Ross Taylor: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में कामयाब हुए। न्यूज़ीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ रॉस टेलर (Ross Taylor) उन्हीं में से एक हैं।

वे न्यूज़ीलैंड के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में रहे जिन्होंने हर फॉर्मेट में मैच विनर की भूमिका निभाई। हाल ही में उन्होंने भारत के गेंदबाज़ के खिलाफ ऐसी बल्लेबाज़ी की जिसने सबको हैरान कर दिया। रॉस टेलर (Ross Taylor) ने छह गेंदों पर छह छक्के लगाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया और इतिहास रचा।

भारतीय गेंदबाज़ के खिलाफ लगाए छह गेंदों पर छह छक्के

न्यूज़ीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ रॉस टेलर ने अपने क्रिकेट करियर में कई रोमांच पारियां खेली है। वहीं, हाल ही में उन्होंने एक लीग में धमाकेदार बल्लेबाजी कर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। कीवी बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में खेलते हुए अपनी बल्लेबाज़ी का जोहर दिखाया और इस गेंदबाज़ की जमकर धुनाई की।

दरअसल, भारत में आयोजित CLT10 लीग में रॉस टेलर (Ross Taylor) ने शिरकत की है और सुप्रीम स्टैलियन्स टीम का हिस्सा हैं। उस मैच में रॉस टेलर (Ross Taylor) ने भारतीय गेंदबाज़ रोहित खर्ब के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए छह गेंदों पर छह छक्के लगाए और सबका खूब मनोरंजन किया।

ये भी पढ़े : 11 तारीख से भारत-न्यूजीलैंड के बीच ODI सीरीज शुरू, ये 15 भारतीय खिलाड़ियों को मौका, सभी 30 की उम्र से नीचे

2006 में किया था डेब्यू

न्यूज़ीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ रॉस टेलर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2006 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे मैच से की थी। इसके बाद उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया और लंबे समय तक कीवी टीम की रीढ़ बने रहे।

टेस्ट क्रिकेट में टेलर ने 112 मैच खेले और 7,600 से ज्यादा रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए। उनकी बल्लेबाज़ी की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि वे लंबे समय तक क्रीज़ पर टिककर खेल सकते थे और टीम को मुश्किल हालात से निकालने की क्षमता रखते थे।

वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन और भी शानदार रहा। 236 वनडे मैचों में टेलर ने 8,600 से ज्यादा रन बनाए और कई बार टीम को जीत दिलाई। उनकी स्थिरता और धैर्य ने उन्हें न्यूजीलैंड का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ बना दिया।

ऐसा रहा है Ross Taylor का इंटरनेशनल करियर

टी20 फॉर्मेट में भी टेलर का योगदान अहम रहा। उन्होंने 102 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में लगभग 1,900 रन बनाए और इस तरह तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलते हुए कीवी टीम को मजबूती प्रदान की।

करियर के दौरान टेलर ने 2011 से 2012 तक न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी भी संभाली। वे दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।

जनवरी 2022 में रॉस टेलर (Ross Taylor) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। उनका करियर न्यूजीलैंड क्रिकेट के सुनहरे अध्यायों में हमेशा याद किया जाएगा, क्योंकि उन्होंने देश को कई यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

अब नेपाल से भी हार रही थी पाकिस्तान की टीम, भगवान की मेहरबानी से लास्ट बॉल पर हासिल की जीत

Tagged:

indian cricket team Newzealand Cricket team Ross Taylor

रॉस टेलर न्यूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में हजारों रन बनाए और कई यादगार जीत दिलाई।

रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड की ओर से 450 मैच खेलते हुए 510 पारियों में 18199 रन बनाए हैं, जिसमें 40 शतक शामिल हैं।