मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेली जा रही T20I सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच 25 नवंबर से Test सीरीज का आगाज होने वाला है। इससे पहले कीवी टीम के अनुभवी बल्लेबाज Ross Taylor ने बयान दिया है कि भारतीय टीम को भारत में और ऑस्ट्रेलियाई टीम को विदेशों में हराना बहुत ही मुश्किल होता है। इतना ही नहीं Ross Taylor ने अश्विन के खिलाफ अपनी रणनीति का खुलासा करने से भी साफ-साफ इनकार कर दिया।
भारत को भारत में हराना मुश्किल
भारतीय क्रिकेट टीम ने घरेलू सरजमीं पर लंबे वक्त से टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। अब न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी Team India इस सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेगी। अब कीवी टीम के अनुभवी बल्लेबाज Ross Taylor ने कहा,
‘‘निश्चित रूप से यह चुनौती होगी, पर इसके लिए तैयार हूं। मुझे लगता है कि भारत से उसकी सरजमीं पर खेलना या ऑस्ट्रेलिया से विदेशों में खेलने से ज्यादा मुश्किल चुनौती और कोई नहीं है। इस समय शायद टेस्ट क्रिकेट में ये दो सबसे बड़ी चुनौतिया हैं। लेकिन बतौर टीम हम इसके लिये तैयार हैं और हम जानते हैं कि हम ‘अंडरडॉग’ (छुपेरूस्तम) हैं लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन करने के लिये तैयार हैं। जब भी आप भारत से उसकी सरजमीं पर खेलते हो तो आप हमेशा ही ‘अंडरडॉग’ होते हो, भले ही दुनिया की नंबर एक टीम हो या नहीं हो।’’
अश्विन से निपटने का सुझाव
रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के लिए घरेलू सरजमीं पर किसी ट्रंप कार्ड से कम नहीं। उनकी गेंदबाजी का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होता है। ऐसे में टेलर से जब अश्विन से निपटने को लेकर सवाल ‘वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस’ में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,
‘‘मैं यहां अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करना चाहता। मैं नहीं जानता कि भारत किन खिलाड़ियों को उतारने का फैसला करता है, अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी भूमिका निभायी थी। वे तीन स्पिनर उतारेंगे या दो स्पिनर, निश्चित रूप से अश्विन इनमें से एक होंगे। वे काफी अच्छे गेंदबाज हैं, विशेषकर इन परिस्थितियों में, और श्रृंखला कैसे जायेगी, इसमें हम उन्हें किस तरह खेलते हैं, यह अहम भूमिका अदा करेगा।’’
स्पिन के साथ तेज गेंदबाजी भी अहम
माना जाता है कि एशिया के मैदानों पर स्पिन फ्रेंडली विकेट्स होती है, जो कुछ हद तक सही भी है। लेकिन इन पिचों पर तेज गेंदबाज भी अपनी ताकत से विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करते हैं। भारतीय पिचों पर भी स्पिनर्स के साथ-साथ तेज गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। Ross Taylor ने कहा,
‘‘नई गेंद ओर रिवर्स स्विंग के साथ तेज गेंदबाजी हमेशा अहम होती है। लेकिन यहां स्पिन अकसर बड़ी भूमिका निभाती है इसलिए अगर हम यह मानेंगे कि केवल स्पिन ही अहम होगी तो हम अनाड़ी हो सकते हैं।’’