पेट्रोल पंप पर चाय देते नजर आए वर्ल्ड कप विजेता लंकाई क्रिकेटर, वायरल हो रही तस्वीर देख फैंस दे रहे शाबासी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
world cup winning sri lanka player roshan mahanama serves tea and buns amid severe fuel crisis

Roshan Mahanama: साल 1948 में आजादी मिलने के बाद भी श्रीलंका को ऐसे आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ा था जैसा कि अब करा रहा है. इस समय ये देश अपने अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है. बीते साल से ही यहां पर भोजन से लेकर दवाइयां और ईंधन जैसी जरूरी चीजों की कमी ने लोगों एक-एक चीज के लिए मोहताज कर दिया है.

मुद्रास्फीति भी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है. इम संकटों के बीच 1996 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके रोशन महानामा (Roshan Mahanama) अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं.

प्रेट्रोल पंप पर लोगों को चाय देते हुए नजर आए लंकाई क्रिकेटर

 Roshan Mahanama serves tea

दरअसल श्रीलंका में लंबे समय तक के लिए बिजली संकट पैदा हो गई है. इन सभी परेशानियों के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया को अपने पद से इस्तीफा तक देना पड़ा है. लेकिन, यहां से अपने देश के लिए खेलने वाले कुछ क्रिकेटर्स लगातार समाज सेवा करने में लगे हैं और लोगों की तकलीफों को समझ ही नहीं रहे बल्कि उनकी मदद भी कर रहे हैं. इन्हीं में से एक रोशन महानामा (Roshan Mahanama) हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.

ट्विटर पर पोस्ट इन तस्वीरों में वह पेट्रोल पंप के बाहर लाइन में खड़े लोगों को चाय पिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर की तस्वीरें फैंस को अपनी तरफ खींच रही हैं और उनकी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही भी हो रही है.

तस्वीरें पोस्ट करते हुए देश की जनता को पूर्व Roshan Mahanama ने दिया खास मैसेज

 Roshan Mahanama post on twitter

महानामा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा,

'हमने आज शाम सामुदायिक भोजन साझा किया और टीम के साथ वार्ड प्लेस और विजेरामा मावथा के आसपास पेट्रोल पंप के बाहर लाइन में लगे लोगों के लिए चाय और बनाकर दी. दिन ब दिन लाइन लंबी होती जा रही है और इन लाइन में लगने वाले लोगों के स्वास्थ्य को खतरा होगा.'

इतना ही नहीं अपने तस्वीर के कैप्शन में Roshan Mahanama ने आगे लिखा,

'कृपया, ईंधन के लिए लाइन में लगे लोग एक दूसरे की देखभाल करें. जरूरी लिक्विड और भोजन लाएं. अगर आप ठीक नहीं हैं, तो कृपया अपने आसपास के जानकार तक पहुंचे और मदद मांगे या फिर 1990 पर कॉल करें. इस कठिन समय में हमें एक-दूसरे की देखभाल करने की जरूरत है.'

ऐसा रहा लंकाई पूर्व क्रिकेटर का करियर

roshan mahanama career

बात करें श्रीलंकाई टीम के पूर्व क्रिकेटर महानामा (Roshan Mahanama) की तो 31 मई 1966 को कोलंबो में जन्मे इस खिलाड़ी ने अपने देश के लिए 52 टेस्ट और 213 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 4 शतक और 11 अर्धशतक की बदौलत 2576 बनाए हैं. वहीं 213 वनडे में उनके बल्ले से 4 शतक और 35 अर्धशतक आए हैं. इस प्रारूप में उन्होंने 5162 रन बनाए. वह 1996 में वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. महानामा ने 1999 वर्ल्ड कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.

Sri Lanka