टी20 विश्व कप से पहले ICC ने स्पिनर गेंदबाजी के खिलाफ लिया एक्शन, इस गलती पर लगाया बैन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ICC banned Rosenan Kanoh

आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड टी20 विश्व कप 2023 अगले साल साउथ अफ्रीका में होने जा रहा है. जिसके लिए बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम और थाइलैंड की टीम के बीच 23 सितंबर को दूसरा क्वालिफायर मुकाबला अबू धाबी में खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश की टीम महज 113 रन बना सकी थी.

इसके बावजूद थाईलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 रनों से हार गई. इसी के साथ थाईलैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. वहीं इसी बीच थाईलैंड की ऑफ स्पिनर रोसनन कनोह (Rosenan Kanoh) को सस्पेंड कर दिया गया है. क्या है इसके पीछे की वजह आइये जानते हैं.

ICC ने स्पिनर गेंदबाज Rosenan Kanoh को किया सस्पेंड

Rosenan Kanoh

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने थाईलैंड की ऑफ स्पिनर रोसनन कनोह (Rosenan Kanoh) के गेंदबाजी एक्शन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. दरअसल उनका बॉ़लिंग एक्शन संग्दिध पाया गया था. जिसके चलते आईसीसी ने उन पर बैन लगा दिया.

इस मैच के दौरान थाईलैंड की इस ऑफ स्पिनर के एक्शन की अंपायरों ने शिकायत की और अब आईसीसी ने उनके गेंदबाजी करने पर रोक लगा दी है. हालांकि उन्होंने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए रोसनन कनोह ने 4 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था.

रोसनन कनोह दोबारा ऐसे कर सकती हैं वापसी

Rosenan Kanoh Rosenan Kanoh

अगर किसी खिलाड़ी का बॉलिंग एक्शन अवैध पाया जाता है तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के नियमों को उल्लघंन के तहत बैन कर दिया जाता है. ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के तेज गेंदबााज हसनैन के केस में देखने को मिला था. जब उनके बालिंग एक्शन की जांच में  उनकी कोहनी 17 से 24 डिग्री तक मुड़ रही थी. जिसके लिए उन्हें बैन कर दिया गया था. वैध बॉलिंग एक्शन के लिए कोहनी का 15 डिग्री तक मुड़ना अनिवार्य है इससे अधिक नहीं.

दुनिया भर में क्रिकेट के खेल के नियमों  मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC), लंदन के द्वारा बनाया जाता है. ऐसे में कुछ नियम क्रिकेट मैच में फेंकी जानी वाली गेंद के लिए हैं. ये नियम तय करते हैं कि बॉल किस तरह से फेंकी जानी चाहिए.

बता दें कि एक अवैध बॉलिंग एक्शन वह बॉलिंग एक्शन है, जिसमें प्लेयर की एल्बो एक्सटेंशन 15 डिग्री से अधिक हो जाती है. ऐसे में खिलाड़ी को गेंदबाजी करते हुए अपने कोण का ध्यान रखना चाहिए कि उनका बॉलिंग एक्शन 15 डिग्री के कोण को बार नहीं करना चाहिए.

इन खिलाड़ियों से Rosenan Kanoh ले सकती हैं सीख

Rosenan Kanoh Rosenan Kanoh

क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ियों को अपने बॉलिंग एक्शन के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं वेस्टइंडीज के स्पिनर गेंदबाज सुनील नरेन, पाकिस्तान के हसनैन, सईद अजमल और प्रज्ञान ओझा जैसे खिलाड़ियों के बॉलिंग एक्शन संग्दिध पाए जाने पर बैन कर दिया गया था. हालांकि हाल ही में मोहम्मद हसनैन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद दोबारा किकेट की दुनिया में तहलका मचा रहे हैं.

इन खिलाड़ियों का उदारहण देने का उद्देश्य केवल इतना ही था कि थाईलैंड की ऑफ स्पिनर रोसनन कनोह (Rosenan Kanoh) महज अभी 23 साल की हैं अगर वो अपने बॉलिंग एक्शन को सुधार कर लेती हैं तो वो दोबारा क्रिकेट के मैदान पर अपना परचम लहरा सकती हैं. वहीं रोसनन कनोह के क्रिकेटिंग करियर की बात करें उन्होंने सिर्फ 8 मैच खेले हैं. जिसमें 2 विकेट अपने नाम किए हैं.

icc