VIDEO: रोरी बर्न्स के लहराते बालों को देखकर लोगों को आई धोनी की याद, फिर मैदान पर हुआ कुछ ऐसा

Published - 11 Apr 2022, 01:02 PM

VIDEO: रोरी बर्न्स के लहराते बालों को देखकर लोगों को आई धोनी की याद, फिर मैदान पर हुआ कुछ ऐसा

काउंटी चैम्पियनशिप में सरे के कप्तान रोरी बर्न्स (Rory Burns) मैच के दौरान अपनी एक खास वजह से सुर्खियों में बने रहे. उन्होंने लंबे बालों के साथ गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी की याद दिला दी. बता दें कि, काउंटी चैम्पियनशिप की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें खिलाड़ियों के पास अपनी फॉर्म दिखाने का खास मौका होता है. जिसमें अपने बेहतर प्रदर्शन से नेशनल टीम में जगह बना सकते हैं.

Rory Burns की लहराती जुल्फों ने ढ़ाया कहर

सोशल मीडिया पर काउंटी चैम्पियनशिप का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें रोरी बर्न्स के लंबे-लंबे बाल आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. रोरी बर्न्स (Rory Burns) मीडियम पेस गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. जब वो अपने लंबे बालों के सा बॉलिंग करने आये, तो बल्लेबाज भी अपनी हंसी रोक नहीं पाया. हुआ कुछ यूं था.

सरे काउंटी क्रिकेट क्लब के कप्तान रोरी बर्न्स (Rory Burns) ने अपनी चोटी खोल कर गेंदबाजी करने का मन बनाया. तो, मैदान पर मौजूद बल्लेबाज भी हैरत में आ गया. जैसी ही वो मीडियम पेस गेंद डालने के लिए आगे बढ़े. तभी मौदान पर उपस्थित सभी खिलाड़ी हंस दिये और रोरी बर्न्स मुस्कुराते हुए बॉलिंग एंड पर वापस चले गए. उनके इन लंबे बालों को देखकर भारतीय टीम क पूर्व कप्तान धोनी की याद ताजा हो गई.

धोनी के लंबे बालों ने भी खूब बटोरी थीं सुर्खियां

dhoni

भारतीय टीम क पूर्व कप्तान धोनी ने अपने लंबे बालों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. आज भी धोनी अपने नए-नए हेयर स्टाइल को लेकर खबरों में बने रहते हैं. आईपीएल के हर सीजन में उनका नया हेयर स्टाइल देखने को मिलता है. धोनी कई बार मैदान पर गेंदबाजी भी कर चुके हैं. बहुत कम लोगों इस बात के बारे में जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, धोनी ने अपने 90 मैचों के टेस्ट करियर में 16 ओवर फेंके हैं. वहीं अब धोनी को सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए देखा जाता है.

Tagged:

county championship 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर