"हम बहुत कठिन दौर से गुजरे हैं", टीम इंडिया से जीतकर भावुक हुए रोमारियो शेफर्ड, बताया कैसे जीती सीरीज

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"हम बहुत कठिन दौर से गुजरे हैं", टीम इंडिया से जीतकर भावुक हुए Romario Shepherd, बताया कैसे जीती सीरीज

Romario Shepherd: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का मुकबाला रविवार को फ्लोरिडा में खेला गया. इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए.

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट और 12 गेंद शेष रहते हुएयह मैच अपने नाम कर लिया. वहीं इस मैच में रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने 4 विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ दी थी. इसलिए उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. शेफर्ड ने मैच के बाद मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ी प्रतिक्रिया दी.

Romario Shepherd बने मैन ऑफ द प्लेयर

publive-image Romario Shepherd

वेस्टइंडीज ने आखिरी मुकाबले में भारत को हराकर 5 मैचों की टी20 सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमा लिया है. पाचवें मैच मिली जीत के हीरो तेज गेंजबाज रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) रहे. जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए  भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम कसे रखी. इस मैच में मेजबान टीम की ओर से रोमारियो शेफर्ड  सबसे सफल गेंदबाज रहे. जिन्होंने 4 ओवरों में 31 रन देकर 4 विकेट भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. इस मैच में शेफर्ड पोस्ट मैच प्रेंजेंटेशन के दौरान बात करते हुए कहा,

''मुझे खुशी महसूस होती है. हम विजयी पक्ष में रहे. पूरन और टीम को धन्यवाद. वनडे से लेकर अब तक मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं. अब तक का सबसे अच्छा मुझे लगता है. खासतौर पर योजना विकेट लेने की थी. हमारे लिए बहुत मायने रखता है. हम पिछले कुछ महीनों में कठिन दौर से गुजरे हैं.''

रोमारियो शेफर्ड ने की सीरीज में की अच्छी गेंदबाजी

publive-image Romario Shepherd

इस सीरीज में रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने कप्तान को अपने प्रदर्शन को  निराश नहीं किया. शेफर्ड ने भारत के खिलाफ हर मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए हर मैच में विकेट चटकाए.  मात्र तीसरा मैच ऐसा रहा जिसमें रोमारियो  को विकेट वहीं मिल सका. बता दें कि शेफर्ड ने 5 मैचों में 2,2,1 और 4 यानी कुल 9 विकेट अपने नाम किए.

यह भी पढ़े“और भाई निकल गई हवा”, करो या मरो मुकाबले में शुभमन-यशस्वी सस्ते में हुए OUT, तो आ गई मीम्स की बाढ़

Romario Shepherd WI vs IND