ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में अभी भी वापसी कर सकते हैं रोहित शर्मा, मिल रहे हैं संकेत

रोहित के टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने के बाद अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि रोहित टीम से बाहर क्यों हैं और क्या उन्हें टीम में मौका मिलेगा

author-image
Ashish Yadav
New Update

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी वनडे, टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है लेकिन आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। रोहित शर्मा के टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने के बाद अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर रोहित टीम से बाहर क्यों हैं और क्या उन्हें टीम में मौका मिलेगा या नहीं।

पंजाब खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए रोहित

publive-image

रोहित शर्मा 18 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लग गई थी। जिसके बाद अगले दो मैचों में रोहित शर्मा मैदान पर नहीं उतर पाए और अभी भी उनकी चोट को लेकर संशय बना हुआ है इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया।

28 अक्टूबर बुधवार को आरसीबी के खिलाफ मुंबई इंडियंस का मुकाबला खेला जाएगा इस मैच का विजेता सीधे प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगा ऐसे में मुंबई इंडियंस अपने कप्तान रोहित शर्मा को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेगी हालांकि रोहित की फिटनेस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

नेट्स प्रैक्टिस कर रहे हैं रोहित शर्मा

अगर फिलहाल रोहित शर्मा के फिटनेस की बात करें तो पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने टीम इंडिया की घोषणा होने के बाद एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें रोहित शर्मा नेट में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे थे जहां वह बिना किसी दर्द के बड़े-बड़े शॉट खेलते नजर आ रहे थे। जिससे और उम्मीद बढ़ गई की वह टीम में वापसी कर सकते हैं।

मुंबई इंडियंस के प्लेइंग इलेवन से रोहित के बाहर होने के बाद पोलार्ड टीम की कप्तानी कर रहे थे उन्हें इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में जीत मिली वही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी मैच के दौरान टीम को हार मिली। अगर रोहित शर्मा मैदान पर लौटते हैं तो वह इंडियन टीम में वापसी की दावेदारी पेश कर सकते हैं।

रोहित को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

publive-image

पीटीआई द्वारा प्राप्त एक ख़बर के अनुसार अगर रोहित शर्मा आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाते हैं तो 3 नवंबर को वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन का आखिरी मैच खेलने मैदान पर उतर सकते हैं। अगर वह मैच कराना अच्छा खेले तो उनका अच्छा फिटनेस टेस्ट होगा फिर टीम इंडिया के चयनकर्ता उन्हें टीम में लेने के बारे में सोच सकते हैं।

रोहित शर्मा आईपीएल 2020 मुंबई इंडियंस