इंडियन क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज़ दौरे पर गयी हुई है, जिसमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है. ऐसे में टीम के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय कप्तान को देते हुए पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने साफ़ किया है कि आगामी वर्ल्ड कप 2023 में इंडियन टीम में आप रोहित शर्मा के साथ उनके सबसे सफल पार्टनर को टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हुए देख सकते हैं. टी20 टीम में फिट ना होने के बावजूद वो एकदिवसीय वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा की सबसे पहली पसंद होंगे क्योकि अनुभव को आप कम नहीं आंक सकते हैं.
रोहित को चाहिए धवन का साथ - Pragyan Ojha
इंडियन टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने माना है कि इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी को आप ज्यादा अच्छा नहीं कह सकते हैं. लेकिन वेस्टइंडीज़ दौरे पर शिखर धवन की कप्तानी में टीम तीन में से दो मैच जीत कर सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है.
धवन (Shikhar Dhawan) इस समय इंडिया के लिए एक वनडे फॉर्मेट में ही दिखाई दे रहे हैं और ऐसे में वो इंडिया के लिए आगामी 50 ओवर वर्ल्डकप कप के लिए रोहित शर्मा के सलामी बल्लेबाज़ के साथी के तौर पर टीम में शामिल होंगे. उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कहा,
'मुझे सही संकेत मिल रहे हैं. जब आप सीनियर खिलाडियों को देखते हैं तो आपको खुद लगता है की उनके साथ क्या किया जा रहा है. वो वर्ल्ड कप 2023 के लिए ध्यान में हैं. धवन सिर्फ एक फॉर्मेट खेलते हैं वो भी तब जब सीनियर को आराम दिया गया है. लेकिन उनको IND vs WI दौरे के लिए कप्तान भी बनाया गया है जिसमें उन्होंने खुद को बेहतर ही साबित किया है. इंग्लैंड में बल्लेबाज़ी एवरेज थी लेकिन कैरीबियाई ज़मीन पर अब प्रदर्शन अच्छा नज़र आ रहा है. यह तो साफ है की रोहित शर्मा को शिखर धवन चाहिए क्योंकि दोनों खिलाडियों की साझेदारी बहुत ही शानदार दिखती है.'
दोनों ने साथ में कमाल का प्रदर्शन किया
प्रज्ञान ओझा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शिखर धवन और रोहित शर्मा की साझेदारी के बारे में भी बात की. उन्होंने दोनों के एक-साथ खेली गयी पारियों में उनके प्रदर्शन की तारीफ की. साथ ही उन्होंने बताया की कैसे आईसीसी के वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में जीत के लिए आपको सिर्फ युवा जोश पर ही नहीं बल्कि अनुभवी खिलाडी की भी जरूरत होती है. ओझा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,
'दोनों (रोहित और शिखर) ने साथ में काफी बेहतरीन काम किया है. क्रिकेट के मैदान पर वो सबसे बेहतर जोडियों के मामले में तीसरे या चौथे नंबर पर आते होंगे. साथ ही रोहित भी यही मानते हैं कि जो खिलाडी काफी सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है आप उनको बीच में ऐसे ही नहीं छोड़ सकते हैं. रोहित आपको सपोर्ट देते हैं क्योकि वर्ल्ड कप जैसे बड़े ICC इवेंट में आप को एक्सपीरियंस की जरूरत पड़ती है.'
रोहित-धवन का वनडे में प्रदर्शन
अगर वनडे क्रिकेट में दोनों ही खिलाडियों के प्रदर्शन की बात करें तो एक तरफ रोहित शर्मा 233 वनडे मैचों में 48.58 की एवरेज से 9376 रन बना चुके हैं. वहीं, धवन भी 154 मैच में 45.31 की औसत से 6435 रन अपने नाम कर चुके हैं.
रोहित के नाम 29 शतक दर्ज हैं, तो शिखर धवन के नाम 17 शतक. अगर हम बात करें इंडियन टीम में पार्टनरशिप के तौर पर सचिन-गांगुली की जोड़ी के बाद रोहित-धवन की जोड़ी ही है, जो टीम के लिए 5000 रन का आंकड़ा पार कर चुकी है. दोनों खिलाडियों ने 114 मैचों में 188 बार शतकीय साझेदारी के साथ 5,125 रन बनाये हैं.