चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद भी संन्यास नहीं लेंगे रोहित-विराट, इतने साल और खेलेंगे क्रिकेट, खुद गंभीर ने किया खुलासा

Published - 03 Feb 2025, 07:43 AM

Virat Kohli (3)

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा अपनी फ़ॉर्म की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन निराशजनक रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद रणजी ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छा प्रदर्शन करने से चूक गए, जिसकी वजह से दोनों ही खिलाड़ियों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस बीच इनके संन्यास की मांग भी की गई। वहीं, अब गौतम गंभीर के एक बयान ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।

विराट-रोहित नहीं लेंगे संन्यास!

Rohit Sharma की कमी पूरी कर सकता है ये खिलाड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद भी संन्यास नहीं लेंगे रोहित-विराट, इतने साल और खेलेंगे क्रिकेट, खुद गंभीर ने किया खुलासा

हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा। दोनों खिलाड़ियों ने रन बनाने के लिए खूब संघर्ष किया था। इसके बाद से इनके संन्यास को चर्चाएं तेज हो गई थी। कयास लगाए जा रहे थे कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे। हालांकि, अब गौतम गंभीर के एक बयान ने इस मामले को नया मोड़ दे दिया है।

गौतम गंभीर ने अटकलों पर लगाया विराम

दरअसल, हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ की और कहा कि ये दोनों खिलाड़ी टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है कि रोहित और विराट दोनों ड्रेसिंग रूम के लिए बहुत अहम हैं। वे भारतीय क्रिकेट के लिए भी बहुत अनमोल हैं। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ी भूमिका निभानी है। मैंने पहले भी कहा है कि ये खिलाड़ी रन बनाने के लिए भूखे हैं। वे देश के लिए खेलना चाहते हैं। उनमें देश के लिए खेलने और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का जुनून है।”

इस सीरीज का बन सकते हैं हिस्सा

गौतम गंभीर के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भी खेलना जारी रख सकते हैं। भारतीय हेड कोच ने इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा को इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनाया जा सकता है। बता दें कि आईपीएल 2025 के खत्म होने के कुछ समय बाद भारतीय खिलाड़ी इस श्रृंखला के लिए इंग्लैंड दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ें: ‘जो मैं 15 साल के करियर में नहीं कर पाया वो इसने 2 घंटे में कर दिया...’, अभिषेक शर्मा का फैन हो गया ये अंग्रेजी बल्लेबाज, की जमकर तारीफ

यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने अगर चैंपियंस ट्रॉफी में की पुरानी वाली गलती, तो वनडे से खत्म हो जाएगा करियर, फिर नहीं मिलेगा तीसरा मौका

Tagged:

Virat Kohli Gautam Gambhir Rohit Sharma Champions trophy 2025