रोहित, विराट, ऋषभ, सिराज.... दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम फिक्स, इन 2 खिलाड़ी का कटा पत्ता
Published - 21 Nov 2025, 04:48 PM | Updated - 21 Nov 2025, 04:49 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेलनी है।
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम फिक्स हो गई है। चलिए आपको पूरी टीम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
South Africa के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए फिक्स हुई टीम इंडिया
भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम के बीच 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। साल 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि काफी कम वनडे मुकाबले भारतीय टीम को खेलने हैं और टीम अपना कॉन्बिनेशन इस वनडे सीरीज में तय करना चाहेगी। इसी बीच भारत की 16 सदस्यीय टीम इस वनडे सीरीज में क्या हो सकती है उस पर हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं।
शुभ्मन गिल का कटेगा टीम से पत्ता
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम के मुख्य कप्तान शुभमन गिल शायद ही खेलते हुए नजर आए। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल गर्दन में चोट लगवा बैठे हैं और इस वजह से गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से भी वह बाहर हो चुके हैं। अब उनका वनडे सीरीज में भी खेलना काफी मुश्किल है।
इसके अलावा अगर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बात की जाए तो अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है। इस वजह से वह इस वनडे सीरीज में शायद ही खेलते हुए दिखाई दें।
यह भी पढ़ें: ऋषभ (कप्तान), केएल, यशस्वी, जसप्रीत....गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI आई सामने
रोहित- विराट समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की बात की जाए तो इस सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं इसके अलावा टीम में विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
वही इस वनडे टीम में ऋषभ पंत की भी वापसी हो सकती है। इस सीरीज में वह खेलते हुए नजर आ सकते हैं। काफी समय से वह भारत की वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। इसके अलावा टीम में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, रियान पराग, शिवम दुबे,अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है।
अब अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाजी में हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ति, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को टीम में चुना जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशश्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ति
यह भी पढ़ें: IPL 2026 नीलामी में ये 5 भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रह सकते हैं अनसोल्ड, खरीदार मिलना होगा मुश्किल
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।