रोहित ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से बरपाया कहर, गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर ठोक डाले 575 रन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रोहित ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से बरपाया कहर, गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर ठोक डाले 575 रन

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अगले महीने से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. लेकिन इस सीरीज से पहले कुछ खिलाड़ी रणजी टॉफी खेलकर अपनी फॉर्म हासिल करने चाहते हैं. रणजी में एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं.

इसी बीच भारतीय क्रिकेट प्रेमी रोहित (Rohit) की लंबे समय से फॉर्म का इंतजार कर रहे थे. हाल ही में वह रणजी में खेलते हुए भी नजर आए. जहां उन्होंने हैदराबाद की टीम से खेलते हुए कमाल की बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी और खींचा है.

Rohit ने रणजी ट्रॉफी में बल्लेबाजी से दिखाया जौहर

Rohit Rayudu Rohit Rayudu

भारत में इस समय रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-23) खेला जा रहा है जिसमे युवा खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन से चयनकर्ताओ को इंप्रेस करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.  इन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं रोहित रायुडू (Rohit Rayudu) जो रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं.

जिन्होंने इस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की है. रोहित ने 7 मुकाबले की 14 पारियों में इस सीजन में 575 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक और 1 शतक देखने को मिला. रणजी के इस सीजन में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ  नाबाद 153 बेस्ट पारी भी खेली.

Rohit का घरेलू क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

rohit rayudu

टीम इंडिया के लिए खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. वह अपने घरेलू प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते हैं. वही रोहित रायुडू (Rohit Rayudu) की बात करें तो उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार आंकड़े हैं.

बता दें कि उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलते हुए 1073 रन बनाए हैं, जिसमे 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं जबकि लिस्ट ए के 29 मुकाबलों में उनके नाम पर 52.20 की औसत के साथ 1305 रन दर्ज हैं, जिसमें 5 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. जबकि टी20 प्रारूप में उन्होंने 8 मैचों में 69 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर से पहले जडेजा ने मचाया तहलका, रणजी में 29 विकेट लेकर अपनी टीम की कराई क्वार्टर फाइनल में एंट्री

ind vs aus Rohit Ranji Trophy 2022-23 Rohit Rayudu