वीडियो: 8.4 ओवर में रोहित शर्मा ने पकड़ा सर्वश्रेष्ठ कैच, देखे कैसी थी महेंद्र सिंह धोनी की प्रतिक्रिया
Published - 27 Aug 2017, 11:48 AM

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच 27 अगस्त को पल्लकेल्ले के मैदान पर खेला जा रहा जिसमे श्रीलंका टीम की इस मैच में कप्तानी कर रहे चमारा कापूगदेरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. भारतीय टीम जहाँ इस मैच में बिना किसी बदलाव के साथ उतरी, तो वहीं श्रीलंका की टीम ने इस मैच के लिए 2 बदलाव किये हैं. भारतीय टीम ने इस पांच मैच की वनडे सीरीज के शुरूआती दों मैच पहले ही जीत चुकी हैं और यदि ये भी मैच जीत जाती हैं, तो टीम इस सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी.
रोहित ने पकड़ा शानदार कैच
भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस तीसरे वनडे में कुसल मेंडिस का दूसरे स्लिप में शानदार एक हाथ से कैच पकड़ लिया. भारतीय टीम की तरफ से इस मैच में पारी का 8 वां ओवर करने के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आये, जिन्होंने अपने ओवर की चौथी गेंद पर कुसल मेंडिस को ऑफ स्टंप के बाहर मरने के लिए विवश किया जिसके बाद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद दूसरी स्लिप की तरफ चली गयीं और रोहित शर्मा ने अपने दाहिने तरफ डाइव लगाते हुए गेंद को एक हाथ से पकड़ लिया और मेंडिस इस मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गयें.
यहाँ पर देखिये रोहित ने किस तरह से शानदार कैच पकड़ा
https://twitter.com/FaizalKhan4201/status/901744730815422466?s=07
पहला विकेट भी डीआरएस से लिया
इस मैच में श्रीलंका की टीम एक नयीं ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतरी जिसमे डिकवाले के साथ दिनेश चंडीमाल पारी की शुरुआत करने के लिए आये. इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने डिकवाले के खिलाफ एलबीडबल्यू की अपील की लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया जिसके बाद कोहली ने धोनी से बात करके डीआरएस ले लिया जो कि बाद में सफल साबित हुआ और भारतीय टीम को इस मैच में पहली सफलता मिली.
Tagged:
india vs srilanka kusal mendis rohit shrma jasprit bumrah