'मुझे समझ में नहीं आता....' Virat Kohli की फॉर्म पर पत्रकारों ने खड़े किए सवाल तो झल्लाए रोहित शर्मा

Published - 15 Jul 2022, 07:02 AM

Virat Kohli and Rohit Sharma 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लगभग तीन सालों से बड़े स्कोर बनाने के लिए तरस गए हैं। अब हालत यह है कि कोहली 20-30 रन बनाने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर भी विराट का बल्ला खामोश नजर आया। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के बाद जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने रोहित से विराट की फॉर्म को लेकर सवाल किए तो रोहित शर्मा ने उनका सपोर्ट किया।

Virat Kohli को रोहित शर्मा ने किया सपोर्ट

 Virat Kohli

दूसरा वनडे मुकाबला खत्म होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली (Virat Kohli) का समर्थन करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि सभी खिलाड़ियों की फॉर्म ऊपर-नीचे होती रहती है, लेकिन कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर में इतने रन और शतक बनाए हैं। शर्मा ने कहा,

"मैंने पहले भी कहा है कि फॉर्म ऊपर-नीचे जाता रहता है। यह जीवन का ही हिस्सा है। सभी खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है। ऐसे जो प्लेयर इतने साल खेले हैं। इतने रन बनाए हैं। इतने सारे मैच जिताए हों। उनको एक या दो पारी की जरूरत होती है बस। यह मेरा मानना है, बाकियों का भी यही मानना होगा। इतने साल से खेल रहे हैं। कितने सारे मैच खेले हैं। इतने बढ़िया बल्लेबाज हैं, तो उनको आश्वासन की जरूरत नहीं है।"

'Virat Kohli ने इतने रन बनाए हैं'

Virat Kohli

रोहित शर्मा ने अपने बयान में आगे कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) में क्वालिटी है। बड़े प्लेयर्स को फॉर्म में वापसी करने के लिए एक या दो अच्छी पारी की जरूरत होती है। कप्तान ने कहा,

"इस पर चर्चा होती रहती है, लेकिन हमें सोचना चाहिए कि हम सालों से देखते आ रहे हैं कि कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ है और उनका फॉर्म ऊपर-नीचे हुआ है। मैंने पहले भी कहा है कि खिलाड़ी के अंदर जो क्वालिटी होती है, वह कभी खराब नहीं होती है। मुझे लगता है कि हमें यही ध्यान में रखना चाहिए। बंदे (कोहली) ने इतने रन बनाए। उनकी एवरेज देखिए। इतने शतक बनाए हैं। उन्हें अनुभव है इस बात का, लेकिन मैच तो सभी के खराब होते हैं। ऐसा कोई प्लेयर नहीं आया, जिसने जब-जब मैच खेले, तब-तब शानदार ही प्रदर्शन किया हो। यह खराब दौर सभी के जीवन में आता है। पर्सनल लाइफ में भी आता है।''

गौरतलब विराट कोहली ने वनडे मैच में अपनी पारी की शुरुआत शानदार की थी। उनको देख सबको ये लग रहा था की विराट इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो सिर्फ 16 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। अपनी इस पारी के दौरान विराट ने तीन चौके भी जड़े। उन्हें डेविड विली ने बाहर की गेंद पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर