"उन्हें कुछ नहीं पता", Virat Kohli के बचाव में उतर आए रोहित शर्मा, कपिल देव को दिया करारा जवाब

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rohit Sharma - Virat Kohli - Kapil Dev 1

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच खेली गई टी20 सीरीज में भी विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी खोई हुई लय प्राप्त नहीं कर पाए। रविवार को नॉटिंघम में इस सीरीज का आखिरी मैच खेला गया, टीम इंडिया को इस मुकाबले में मेजबान टीम से हार मिली, जिसके चलते विराट कोहली के फॉर्म को लेकर मैच के बाद हुई प्रेस वार्ता में सवाल किए गए।

इस बार सवाल सीधा टीम के कप्तान रोहित शर्मा से किए गए, तो हिटमैन विराट का बचाव करते हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के बयान से भी असहमति जताई।

रोहित शर्मा ने खुलकर किया Virat Kohli का बचाव

What are you saying man': Rohit Sharma's hilarious reply to journalist on Virat Kohli's form - WATCH | Cricket - Hindustan Times

दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) के मौजूदा फॉर्म को लेकर कुछ दिन पहले कपिल देव ने कहा था कि अब उनकी टी20 टीम में जगह बन पाना मुश्किल है। क्योंकि इस समय बहुत से युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम से बाहर बैठे है। तीसरे टी20 के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कप्तान रोहित शर्मा से इस बयान का हवाला देते हुए सवाल किया गया तो उन्होंने कहाकि कपिल देव बाहर से खेल देख रहे हैं वो नहीं जानते हैं कि टीम के अंदर क्या चल रहा है। रोहित ने आगे अपने जवाब में कहा,

“वह (कपिल देव) बाहर से खेल देख रहे हैं और नहीं जानते हैं कि अंदर क्या हो रहा है. हमारा अपना सोचने का तरीका है। हम अपनी टीम बनाते हैं और इसके पीछे काफी सोच-विचार किया जाता है. हम लड़कों का समर्थन करते हैं और उन्हें अवसर देते हैं। ऐसे में ये बातें आपको बाहर से पता नहीं चलतीं। इसलिए बाहर जो हो रहा है, वह महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन भीतर जो हो रहा है, वह हमारे लिए अधिक अहम है।”

"हमें पिछले प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए" - रोहित शर्मा

India vs South Africa: Rohit Sharma, Virat Kohli and Jasprit Bumrah get a break before England tour - Sports News

इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) 2 मैचों में सिर्फ 12 रन बना पाए हैं। दूसरे मैच में उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया और तीसरे मैच में अच्छी लय में नजर आने के बावजूद सिर्फ 11 रन ही बना सके। जिसके बाद से उनके टीम में शामिल होने का संकट और भी गहराता जा रहा है। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी सालों से अछा प्रदर्शन करता आ रहा है तो उसे 1/2 सीरीज के बूते दरकिनार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा,

अगर फॉर्म की बात करें तो हर कोई उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरता है। हालांकि, इस खिलाड़ी की काबिलियत प्रभावित नहीं होती। इसलिए हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जब कोई खिलाड़ी इतने सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो तो एक या दो सीरीज में खराब प्रदर्शन उसे खराब खिलाड़ी नहीं बना देगा। हमें उनके पिछले प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।  हम जो टीम में हैं, वो खिलाड़ी की अहमियत जानते हैं।

टीम इंडिया ने 17 रन से गंवाया मैच, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

Dawid Malan cuts, England vs India, 3rd T20I, Nottingham, July 10, 2022

इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज यानि 10 जुलाई को खेला गया था। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

इस फैसले को सही साबित करते हुए उनकी टीम ने 215 रन बना डाले। लिहाजा भारत को 216 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में मेहमान टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ा जिसके बूते टीम इंडिया ने 198 रन बनाए लेकिन 17 रनों से मैच गंवा दिया। लेकिन टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।

Virat Kohli Rohit Sharma kapil dev Rohit Sharma Statement