VIDEO: ब्रिस्बेन में रोहित शर्मा ने की वही हरकत, जिसके लिए सिडनी टेस्ट में ट्रोल हुए थे स्टीव स्मिथ

Published - 18 Jan 2021, 06:25 AM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे गाबा, ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वही करते नजर आए, जिसके लिए सिडनी टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ को खरी-खोटी सुननी पड़ी थी। जी हां, इस बार रोहित फील्डिंग के दौरान क्रीज पर जाकर शैडो बैटिंग करते दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा ने की स्मिथ वाली हरकत

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे आखिरी व फाइनल टेस्ट मैच का चौथा दिन शुरु हो चुका है। एक तरफ दोनों टीम के खिलाड़ी इस मैच को अपनी तरफ झुकाने में लगे हुए हैं, तो वहीं चौथे दिन लंच से पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ वाली हरकत करते नजर आए।

दरअसल, जिस तरह सिडनी टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ को शैडो बैटिंग करते हुए देखे गए थे, आज उसी अंदाज में रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी कर रही थी, तो शैडो बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए थे। साथ ही आपको ये भी बता दें, जिस वक्त रोहित क्रीज पर शैडो बैटिंग कर रहे थे, उस वक्त स्टीव स्मिथ दूसरे छोर पर खड़े होकर उन्हें देख रहे थे।

स्टीव स्मिथ पर लगा था फुटमार्क मिटाने का आरोप

सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर फुटमार्क मिटाने का आरोप लगाया गया था। दरअसल, जब क्रीज पर ऋषभ पंत अपनी आक्रामक पारी खेल रहे थे, तब स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए और उन्होंने पंत के फुटमार्क मिटाने की कोशिश करते दिखे।

जी हां, इसका वीडियो भी स्टंप कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था और सोशल मीडिया पर स्मिथ को काफी खरी-खोटी सुननी पड़ी थी। इतना ही नहीं फैंस ने साउथ अफ्रीका में बॉल टेंपरिंग वाली घटना से इसकी तुलना भी की थी। हालांकि बल्लेबाज इस मामले पर खामोश रहा और उनके कोच जस्टिन लैंगर ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था।

क्या कहता है नियम?

रोहित शर्मा

भले ही स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा द्वारा की गई शैडो बैटिंग को क्रिकेट फैंस पसंद ना कर रहे हो और इसके लिए उनकी आलोचना हो रही हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना नियमों के अनुसार गैरकानूनी नहीं है।

बताते चलें, चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टी ब्रेक से पहले 274 रनों की बढ़त ले ली, हालांकि बारिश ने मैच में खलल डाला, लेकिन अब एक बार फिर मैच शुरु हो चुका है।

Tagged:

रोहित शर्मा स्टीव स्मिथ