रोहित-सिराज OUT, बटलर का छोटा भाई कप्तान, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!
Published - 24 Feb 2025, 11:03 AM

Table of Contents
Team India: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरान मेजबान और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। WTC 2025-27 के तहत यह पहली टेस्ट सीरीज होगी। इस चक्र में भारत अपने आखिरी चक्र में फाइनल खेलने का दर्द खत्म करना चाहेगा। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट दौरे के लिए किस तरह की 15 सदस्यीय टीम का चयन करेंगे इस पर सभी की निगाहे होंगी। संभावना है कि रोहित शर्मा और सिराज जैसे दिग्गज को बाहर कर नई टीम इस दौरे पर आजमाई जा सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ गिल कर सकते हैं Team India की कप्तानी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी में बदलाव होना तय माना जा रहा है, क्योंकि टेस्ट में रोहित शर्मा के बल्ला का संघर्ष कर रहा है। बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024-25 में भी उन्होंने टीम को काफी ज्यादा निराश किया था। यही वजह है कि टीम उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ड्रॉप कर सकती है। अगर वो ड्रॉप किये जाते हैं तो कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर आ सकती है, क्योंकि चयनकर्ता फिलहाल उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रहे हैं।
ऐसे में चयनकर्ता उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौका देकर आजमा सकते हैं। इस सीरीज से पहले गिल जोस बटलर के साथ गुजरात टाइटंस का ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले हैं और ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर अंग्रेजी टीम के खिलाफ टेस्ट में वापसी करना चाहेंगे। साथ ही बटलर से अनुभव लेने की भी कोशिश करेंगे जो इस समय इंग्लैंड के सीमित फॉर्मेट के कप्तान हैं।
बुमराह अक्सर इंजरी की वजह से कप्तान से चूक सकते हैं
शुभमन गिल के अलावा जसप्रीत बुमराह भी टेस्ट कप्तानी की रेस में हो सकते हैं। लेकिन उन्हें कप्तानी मिलना मुश्किल है। इसका सीधा कारण उनकी फिटनेस है। आपको बता दें कि बुमराह की फिटनेस हमेशा से ही चिंता का विषय रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए। ये बड़ा कारण है कि बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया (Team India) की देकर उनके फिटनेस के साथ किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी। इसके अलावा मोहम्मद सिराज को आराम का मौका नहीं दिया जा सकता है, ताकि वो अपनी लय हासिल कर सकें।
गायकवाड़ को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ भी लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) में खेलते नजर आ सकते हैं। मालूम हो कि सोशल मीडिया पर रूतुराज को लेकर कहा जा रहा है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। रन बनाने के बावजूद बीसीसीआई युवा खिलाड़ी को नजरअंदाज कर रहा है। यही वजह है कि चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार कर सकते हैं। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह का चुना जाना तय है। संभावना है कि चोट के कारण बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं। लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ वह वापसी भी कर सकते हैं।
साई सुदर्शन के साथ 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू
बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Team India) में रियान पराग को मौका दे सकती है और उन्हें टेस्ट में आजमा सकती है। वरुण को भी मौका मिल सकता है। मयंक यादव की भी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। साथ ही तनुश कोटियन की फिर से इंग्लैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम में एंट्री हो सकती है। मालूम हो कि आर अश्विन के संन्यास के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, तनुश कोटियन, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आकाशदीप, तनुश कोटियन और मोहम्मद सिराज।
डिस्क्लेमर- इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की टीम की फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों से मिली जानकारी के बाद ही इस टीम का गठन किया गया है।
Tagged:
team india Mohammed Siraj Ind vs Eng Rohit Sharma