VIDEO: रोहित शर्मा के शतक पर पत्नी रितिका सजदेह रोहित के साथ मना रही थी शतक का जश्न, उसी समय विराट ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Published - 27 Aug 2017, 06:18 PM

भारत और श्रीलंका के बीच चल रही पांच की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम कजे सामने श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 217 रन का टारगेट रखा. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान कापूगदेरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. भारतीय टीम की तरफ से इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेने का कारनामा किया जो कि उन्होंने वनडे क्रिकेट में पहली बार ऐसा किया हैं.
रोहित ने जड़ा करियर का 12 वां शतक
भारतीय टीम जब इस मैच में श्रीलंका के स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं हुयीं और टीम का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में 9 रन के स्कोर पर गिर गया, इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरे कप्तान विराट कोहली भी अधिक देर तक नहीं टिक सके और सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने इसके बाद एक समय इस मैच में भारतीय टीम का स्कोर 61 रन पर 4 विकेट हो गया, लेकिन एक छोर पर रोहित शर्मा टिके रहे.
रोहित ने महेंद्रसिंह धोनी के साथ मिलकर भारतीय पारी को सँभालने का काम किया और टीम को इस मैच में गंभीर स्थिती से निकालने का कम किया और इसी बीच रोहित ने पहली बार श्रीलंका के खिलाफ उन्ही की जमीं पर अपने वनडे क्रिकेट करियर का 12 शतक जड़ दिया. रोहित की इस पारी के बाद स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी रितिका सजदेहा ने भी खुशी जाहिर की इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में मौजूद टीम ने खड़े होकर रोहित की इस पारी का अभिवादन किया.
यहाँ पर देखिये किस तरह से रोहित की पत्नी ने उनके शतक पर खुशी जाहिर की
https://twitter.com/FaizalKhan4201/status/901838552740139008
श्रीलंका को रोका सिर्फ 217 पर
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की टीम को इस मैच में भी बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. श्रीलंका की टीम इस मैच में एक नयीं ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतरी थी लेकिन वह भी सफल नहीं हों सकी. श्रीलंका की तरफ से इस मैच में सबसे अधिक रन लहिरू थिरिमाने ने बनायें जिन्होंने इस मैच में 80 रन बनायें थे.
Tagged:
india vs srilanka ritika sajdeha rohit shrma