IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन, एक साथ आ धमकी 5 बड़ी परेशानी, जानकर BCCI के भी उड़े होश

Published - 12 Feb 2024, 04:04 AM

ind vs eng

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) के लिए तैयार है. राजकोट के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी. सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिहाज से भारत और इंग्लैंड के लिए यह मैच काफी अहम है. क्योकि इस समय दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है. लेकिन इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. राजकोट टेस्ट मैच (IND vs ENG) से पहले टीम इंडिया को कई तगड़े झटके लगे हैं.

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को लगे तगड़े झटके

ind vs eng

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) से पहले भारतीय टीम को कई तगड़े झटके लगे हैं. विराट कोहली के सीरीज से बाहर होने से लेकर रवींद्र जड़ेजा के खेलने पर संशय तक भारत को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सामने और मुसीबतें आ खड़ी हुई हैं. हाल ही में टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा अवेश खान को खेल का समय देने के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

इस तरह की होगी तीसरे मैच लिए पिच

दरअसल, बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के हवाले से बताया कि जसप्रीत बुमराह को रांची टेस्ट मैच में रेस्ट दिया जाएगा. इसके अलावा राजकोट टेस्ट मैच की पिच के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने खुलासा किया कि भारतीय टीम प्रबंधन धीमी पिच के साथ ज्यादा सहज है, इसलिए तीसरे टेस्ट (IND vs ENG) के लिए धीमे टर्नर की पेशकश किए जाने की संभावना है. बीसीसीआई के सूत्र कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन धीमी गति से टर्न लेने वालों के साथ सहज है। वे तेज़ टर्नर नहीं चाहते.

IND vs ENG: युवा खिलाड़ी को डेब्यू का मौका

गौरतलब है कि बीसीसीआई के इस सोर्स ने प्लेइंग इलेवन को लेकर भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि तीसरे टेस्ट मैच में युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है. केएस भरत के बैक टू बैक फ्लॉप शो के बाद भारतीय बोर्ड ने यह कदम उठाने का फैसला किया है. केएस भरत अब तक इस सीरीज में बेअसर रहे हैं.

निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए वह कोई भी खास पारी नहीं खेल सके हैं. इसलिए अब तीसरे मैच (IND vs ENG) में भारतीय टीम ध्रुव जुरेल के साथ मैदान पर उतर सकती है. बता दें कि घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया. उन्होंने 15 फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 19 पारियों में एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 790 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma Ind vs Eng IND vs ENG 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर