चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक के बाद घमंड में चूर हुए रोहित शर्मा, गौतम गंभीर के खिलाफ की बगावत
Published - 21 Apr 2025, 12:56 PM

Table of Contents
रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का तूफ़ानी प्रदर्शन देखने को मिला। लगातार छह मैच में फ्लॉप होने के बाद वह धमाकेदार वापसी करने में कामयाब हुए। अपनी इस विस्फोटक अर्धशतकीय पारी की वजह से हिटमैन ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता। लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
गौतम गंभीर के खिलाफ रोहित शर्मा ने की बगावत!
20 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई इंडियंस को धमाकेदार जीत दिलाने में मदद की। वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई, जिसमें हिटमैन ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। दर्शक भी उनके इस प्रदर्शन से काफी प्रभावित नजर आए। वहीं, अब रोहित शर्मा ने अपनी पारी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने बवाल मचा दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए अभिषेक नायर को धन्यवाद कहा।
Rohit Sharma thanked Abhishek Nayar for last night's knock against Chennai 🤍
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 21, 2025
- Ro, A lovely gesture. pic.twitter.com/G2ecrb4KOe
सोशल मीडिया पर शेयर किया ऐसा पोस्ट
रोहित शर्मा ने अपने अर्धशतक का श्रेय टीम इंडिया के पूर्व कोच अभिषेक नायर को दिया, जिसके बाद से फैंस के बीच कयासों का सिलसिला शुरू हो गया। दरअसल, बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग के बाद उन्हें असिस्टेंट कोच के पद से बर्खास्त कर दिया है। रिपोर्ट्स है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से रोहित शर्मा बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। ऐसे में उनके इस पोस्ट को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के खिलाफ बगावत माना जा रहा है। इसी के साथ बताते हुए चले कि फील्डिंग कोच टी दिलीप और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई की भी टीम इंडिया से छुट्टी हो गई है।
मुंबई के हाथों लगी जीत
बात की जाए MI vs CSK मैच की तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। इस दौरान रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे के बल्ले से अर्धशतक निकला। इन दोनों खिलाड़ियों ने क्रमशः 53 और 50 रन निकले। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में 177 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर नौ विकेट से मैच पर कब्जा कर लिया है। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफ़ानी पारी की बदौलत टीम मुकाबला जीतने में कामयाब हुई। हिटमैन ने 45 गेंदों में 76 रन बनाए, जबकि स्काई 68 रन बनाकर नाबाद वापिस लौटे।
यह भी पढ़ें: पहली बार LSG के खिलाफ खेलेंगे केएल राहुल, इस गेंदबाज का बन सकते हैं शिकार, आंकड़े कर देंगे हैरान