अफगानिस्तान के सामने रोहित शर्मा की हो गई टाय-टाय फिश, नहीं सुधारी ये गलती तो बिना ट्रॉफी लेना पड़ेगा संन्यास

author-image
Rubin Ahmad
New Update
अफगानिस्तान के सामने Rohit Sharma की हो गई टाय-टाय फिश, नहीं सुधारी ये गलती तो बिना ट्रॉफी लेना पड़ेगा संन्यास

Rohit Sharma: वेस्टइंडीज में इस साल जून में T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. उससे पहले टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज खेल रही है. इस 3 मैचों की टी20 सीरीज के  शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारत ने 2-0 से अजय बढ़त बना ली है. टीम के प्रदर्शन से मैनेजमेंट काफी खुश होगा. लेकिन 14 महीने इस प्रारूप में वापसी कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन काफी चिंताजनक  है. जिसके बाद उनकी गलतियों पर सवाल उठ रहे हैं कि उन्हें अपनी गतलियों से सीखते हुए आक्रामक शैली मं सुधार लाना होगा!

वनडे विश्व कप की हार से नहीं उभर पाएं Rohit Sharma!

Rohit Sharma Rohit Sharma

भारत में इस साल वनडे विश्व कप खेला गया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी नेल भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया. फाइनल मिली हार के बाद हिटमैन उभर नहीं पाए हैं. जिसका बुरा असर या फिर कहे की डर उनकी बल्लेबाजी में साफ तौर से देखने को मिल रहा है.

विश्व कप 2023 में भी देखा गया कि रोहित ने पहले बॉल से प्रहार करना शुरु कर दिया. उसका नजीता यह रहा कि वह पूरे टूर्नामेंट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल सकें. ऐसा कुछ अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए 2 मुकाबले में देखने को मिला. वह दोनों मैचों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए. जिसके बाद उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले हिटमैन को करना होगा सुधार

publive-image Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे विश्व कप में अच्छी कप्तानी की. जिसकी वजह से बीसीसीआई उन्हें दोबारा टी20 प्रारूप में बतौर कप्तान लाया गया है. ताकि टी20 विश्व कप से पहले वह अपनी तैयारियों का जायजा ले सकें. लेकिन, अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित की एक बार फिर टाय-टाय फिश हो गई.

ऐसा पहली बार नहीं है कि उन्होंने इस तरह से अपना विकेट गंवाया हो. वह इससे पहले भी कई बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. रोहित आक्रामक बल्लेबाज है. यह बात पुरी दुनिया जानती है गेंदबाज उनके खिलाफ पूरा प्लान बनाकर मैदान पर आते हैं. इस वजह रोहित को पहली गेंद पर बड़ा शॉट्स लगाने से बचना होगा.

उन्हें पिच पर अपने आप को कुछ समय देना होगा. पिच के मिजाज को रिढ़ करना होगा. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें बार-बार गोल्डन डक का शिकार होते रहना पड़ेगा. उनका रन बनाना और टीम अच्छी शुरुआत दिलाना, पहला दायित्व होना चाहिए. ना की वह सेल्फनेस बैटिंग का टैग लेकर टीम को अर्ध में छोड़ दें. वहीं रोहित का स्वाभिव खेल ही ऐसा है वह तो उसी शैली में खेलेगा?  इन सब बातों से टीम इंडिया का टी20 विश्व कप में वनडे विश्व कप 2023 वाला हाल ना हो जाए?

यह भी पढ़े: LIVE मैच में बवाल, रिंकू सिंह से भिड़ा अफगानिस्तान का तेज गेंदबाज, जमकर हुई धक्का-मुक्की, VIDEO वायरल

Rohit Sharma indian cricket team IND vs AFG 2024