हार्दिक के चोटिल होते ही वर्ल्ड कप 2023 में हुई रोहित शर्मा के दोस्त की एंट्री, 150KMPH की स्पीड से उखाड़ता है स्टंप

author-image
Rubin Ahmad
New Update
हार्दिक के चोटिल होते ही वर्ल्ड कप 2023 में हुई Rohit Sharma के दोस्त की एंट्री, 150KMPH की स्पीड से उखाड़ता है स्टंप

Rohit Sharma: विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उनके बल्ले से इस साल विश्व कप का पहला शतक देखने को मिला था. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली थी. रोहित वर्ल्ड कप में  सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर चल रहे हैं. उन्होंने 4 मैचों में 265 रन बना लिए हैं. लेकिन इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा के दोस्त की विश्व कप में एंट्री हो गई है.

Rohit Sharma के दोस्त की विश्व कप में हुई एंट्री

publive-image Rohit Sharma

विश्व कप 2023 में इंग्लैंड की टीम ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. इंंग्लैंड ने कुल 3 मैच खेले हैं. जिसमें 2 जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई के मैदान पर 21 अक्टूबर इंग्लैंड अपना अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.

इस मैच से पहले इंग्लिश टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है कि उनके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) टीम के साथ जुड़ गए हैं. ICC ने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह इंग्लिश कैंप में  बॉलिंग करते हुए नजर आए.

उन्होंने बतौर रिजर्व प्लेयर स्क्वाड में शामिव कर लिया है. आर्चर अपनी घातक गेंदबाजी से मैच का रूख बदलने का दमखम रखते हैं. आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली MI के लिए खेलते हैं. लेकिन वह इंजरी की वजह से मैदान से बाहर चल रहे थे.

क्या प्लेइंग-11 में मिल पाएगी जगह?

South Africa v England - 3rd One Day International

इंग्लैंड को अपने पिछले मुकाबले अफगानिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. अफगानिस्तान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों को 66 रन पहले घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. मगर अगला मैच साउथ अफ्रीका के साथ है. जोस बटलर इस मैच को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे.

उनकी वापसी के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है? अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं कि आर्चर 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया है. अगर इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी को चोट लगती है और वो टीम से बाहर होता है तब आर्चर की टीम में एंट्री हो सकती है.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़े: VIDEO: डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर जीते करोड़ों भारतीय दिल, पुष्पा स्टाइल में जश्न मनाकर लूटी महफिल

Rohit Sharma jofra archer World Cup 2023