रोहित शर्मा की इस चाल से घूमा बांग्लादेश के कोच का दिमाग, बोले “....कुछ भरोसा नहीं किया जा सकता”

author-image
CAH Cricket
New Update
Rohit Sharma की इस चाल से घूमा बांग्लादेश के कोच का दिमाग, बोले “....कुछ भरोसा नहीं किया जा सकता”

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। पहला मुकाबले चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी मुकाबले से पहले पूरी तरह से तैयारी कर रही है। अ

भ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों ने जमकर पसीना बहाया है। इसी बीच अंदेशा लगाया जा रहा है कि चेन्नई की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है। लेकिन यह तो अंतिम समय में ही साफ हो पाएगा कि पिच अपना क्या रंग दिखाएगी।

आपको बता दें अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाज काली मिट्टी की पिच पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए थे।

यह भी पढ़ें - चहल ने दिया सेलेक्टर्स को करारा जवाब

Rohit Sharma का पिच प्लान क्या होगा? 

  • भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गौतम गंभीर ने चेन्नई में होने वाले पहले मुकाबले के लिए किस तरह का प्लान तैयार किया है, हर कोई इसी बात को सोच रहा है।
  • सामने आ रही जानकारी के अनुसार यह मुकाबला लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा। देखा गया है कि इस तरह की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी साबित होती हैं।
  • भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो बीते कुछ सालों में स्पिन गेंबाजी के खिलाफ प्रदर्शन खराब ही हुआ है। स्पिन गेंदबाजो के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजदों का औसत 44 से गिरकर 33 पर आ चुका है। 

लाल मिट्टी पर क्यों होगा मैच?

  • बांग्लादेश की टीम के पास भी शानदार स्पिनर मौजूद हैं जो किसी भी समय मैच को पलट सकते हैं। इसी को देखते हुए भारतीय कोच और कप्तान ने यह फैसला लिया होगा कि टेस्ट मैच का यह मुकाबला लाल मिट्टी की पर करवाया जाएगा। 
  • पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों ने बेहदरीन प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। 
  • ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि बांग्लादेश के स्पिन अटैक को कमजोर करने के लिए भारत की तरफ से इस तरह की रणनीति बनाई जा रही है। साल 2019 में खेली गई दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज में भी इसी तरह की प्लानिंग देखी गई थी। 
  • लाल मिट्टी की पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है और भारत के पास क्वालिटी तेज गेंदबाजी है। जसप्रीत बुमराह भी काफी समय के बाद टेस्ट कर्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। 

बांग्लादेश के कोच हुए कनफ्यूज  

  • बांग्लादेश के कोच हथुरूसिंघा को भी अभी तक पिच का मिजाज कुछ समझ नहीं आया है। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद ही अपने बयान से भी की है। मुकाबले से पहले उन्होंने कहा है कि हमें चिंता है कि पिच कैसी होगी। 
  • उन्होंने कहा कि “फिलहाल यह एक स्पोर्टिंग विकेट दिख रही है। लेकिन सब-कॉन्टिंनेंट के कंडिशन का कुछ भरोसा नहीं किया जा सकता है। यह पहले दिन से ही बदल ही बदल सकता है। पता नहीं कब गेंद घूमनी शुरू हो जाए।

यह भी पढ़ें - VIDEO: सूर्यकुमार यादव के कैच की नकल करना इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को पड़ा भारी, अपनी ही टीम की कराई बेइज्जती

Rohit Sharma IND vs BAN 1st Test Bangladesh Cricekt Team