टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर तमाम रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आशंका भी जताई है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मैचों से पहले एकदम फिट हो जाएंगे। वहीं अब बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने फैंस का दिल तो पूरी तरह से तोड़कर टीम मैनेजमेंट की टेंशन भी बढ़ा दी है।
बुमराह की फिटनेस अपडेट
आपको बताते चलें कि अधिकारी के हवाले से इनसाइड स्पोर्ट की एक रिपोर्ट में जसप्रीत बुमराह की फिटनेस अपडेट को लेकर कहा गया है कि इस बात की अब बहुत ही कम संभावना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपना 100% दे सकेंगे।
इस रिपोर्ट में बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी की ओर से आगे यह भी बताया गया है कि यह तय है कि हम चाहे कोई भी श्रंखला खेल लें, खिलाड़ियों को मैच फिट होने में थोड़ा समय लगता है। पीठ की चोट को पूरी तरह ठीक होने में भी थोड़ा वक्त लगता है और रिहैबिलिटेशन भी एक लंबी प्रक्रिया होती है। उनके इस बयान से इतना तो स्पष्ट हो चुका है कि ये रोहित के लिए एक बड़ा झटका है।
कब तक खेल पाएंगे बुमराह
बता दें कि इस रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारी ने अपने बयान में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर कहा,
“इस समय, वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। जसप्रीत को वापसी करने में अब ओर कितना समय लगेगा, यह अब भी एक संदिग्ध विषय है। इसमें एक महीना या उससे भी थोड़ा अधिक समय लग सकता है।”
वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध हुई सीरीज के तीसरे वनडे में मिली शानदार जीत के बाद जसप्रीत बुमराह को लेकर बात की थी। रोहित शर्मा ने इस दौरान उम्मीद भी जताई थी कि भारतीय टीम का यह धुरंधर पेसर ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ सीरीज के अंतिम दो मैचों से पहले अवश्य ही फिट हो जाएगा।
रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं बुमराह
गौरतलब है कि भारत का यह तेज गेंदबाज पीठ की चोट के चलते पिछले साल सितंबर महीने से ही मैदान से दूर चल रहे हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह फिलहाल बेंगलुरु में हैं और एक रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं। बता दें कि यदि बुमराह ऑस्ट्रेलिया खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेल पाते तब मैनेजमेंट को उनकी जगह पर कोई ओर विकल्प खोजना पड़ेगा।