बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होगा रोहित शर्मा का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी, BCCI जल्द करेगा आधिकारिक ऐलान

author-image
New Update
Jasprit Bumrah Might Not be Available for Border-Gavaskar Trophy

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर तमाम रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आशंका भी जताई है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मैचों से पहले एकदम फिट हो जाएंगे। वहीं अब बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने फैंस का दिल तो पूरी तरह से तोड़कर टीम मैनेजमेंट की टेंशन भी बढ़ा दी है।

बुमराह की फिटनेस अपडेट

publive-image

आपको बताते चलें कि अधिकारी के हवाले से इनसाइड स्पोर्ट की एक रिपोर्ट में जसप्रीत बुमराह की फिटनेस अपडेट को लेकर कहा गया है कि इस बात की अब बहुत ही कम संभावना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपना 100% दे सकेंगे।

इस रिपोर्ट में बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी की ओर से आगे यह भी बताया गया है कि यह तय है कि हम चाहे कोई भी श्रंखला खेल लें, खिलाड़ियों को मैच फिट होने में थोड़ा समय लगता है। पीठ की चोट को पूरी तरह ठीक होने में भी थोड़ा वक्त लगता है और रिहैबिलिटेशन भी एक लंबी प्रक्रिया होती है। उनके इस बयान से इतना तो स्पष्ट हो चुका है कि ये रोहित के लिए एक बड़ा झटका है।

कब तक खेल पाएंगे बुमराह

publive-image

बता दें कि इस रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारी ने अपने बयान में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर कहा,

“इस समय, वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। जसप्रीत को वापसी करने में अब ओर कितना समय लगेगा, यह अब भी एक संदिग्ध विषय है। इसमें एक महीना या उससे भी थोड़ा अधिक समय लग सकता है।”

वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध हुई सीरीज के तीसरे वनडे में मिली शानदार जीत के बाद जसप्रीत बुमराह को लेकर बात की थी। रोहित शर्मा ने इस दौरान उम्मीद भी जताई थी कि भारतीय टीम का यह धुरंधर पेसर ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ सीरीज के अंतिम दो मैचों से पहले अवश्य ही फिट हो जाएगा।

रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं बुमराह

publive-image

गौरतलब है कि भारत का यह तेज गेंदबाज पीठ की चोट के चलते पिछले साल सितंबर महीने से ही मैदान से दूर चल रहे हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह फिलहाल बेंगलुरु में हैं और एक रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं। बता दें कि यदि बुमराह ऑस्ट्रेलिया खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेल पाते तब मैनेजमेंट को उनकी जगह पर कोई ओर विकल्प खोजना पड़ेगा।

jasprit bumrah जसप्रीत बुमराह Jasprit Bumrah Injury Update