Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा। यह मैच भारत के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है। अगर टीम इंडिया यह मैच हार जाती है तो सीरीज भी 2-0 से हार जाएगी। ऐसे में भारतीय टीम को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। लेकिन इस मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। अचानक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। ऐसे में कौन खिलाड़ी कर सकता है उन्हें रिप्लेस ये बड़ा सवाल है।
Rohit Sharma की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
- भारत बनाम श्रीलंका के तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया ने मंगलवार को अभ्यास सत्र रखा था, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी जांघ में चोट लग गई है। रोहित जुगलान ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इसकी पुष्टि की है।
- रोहित जुगलान मीडिया सूत्रों के मुताबिक रोहित ने अपनी दाहिनी जांघ में दर्द की शिकायत की, जिसके चलते उन्होंने नेट सेशन छोड़ने का फैसला किया।
शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी?
- चोट लगने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग अभ्यास में भी हिस्सा नहीं लिया।
- दाएं जांघ में थोड़ा दर्द है, इसलिए उन्होंने आराम करने का फैसला किया। अब देखना होगा कि भारतीय कप्तान तीसरे मैच के लिए फिट होते हैं या नहीं।
- अगर वह फिट नहीं होते हैं तो तीसरे मैच में बाहर हो सकते हैं, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है।
- हालांकि अगर रोहित नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह शुभमन गिल तीसरे मैच में कप्तानी का जिम्मा संभाल सकते हैं।
यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
- गौरतलब है कि तीसरे मैच में शुभमन गिल कप्तानी संभालेंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह विराट कोहली ओपनिंग कर सकते हैं।
- साथ ही मिडिल ऑर्डर में रियान पराग या ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों को अभी तक मौका नहीं मिला है।
- इस बात की पूरी संभावना है कि ऋषभ पंत को आजमाया जा सकता है। अगर ऋषभ पंत खेलते हैं तो कोच गौतम गंभीर के सामने यह सवाल जरूर आएगा कि राहुल और पंत में से कौन विकेटकीपिंग करेगा।
ये भी पढ़ें: खौफ में आया ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, जान पर बना खतरा, तो अचानक दुम दबाकर भागा दूसरे देश, दांव पर लगा करियर