गिल-शॉ-केएल से लाख गुना बेस्ट है रोहित शर्मा का जिगरी दोस्त, 10 हजार से ज्यादा रन बनाने के बाद भी 2 साल से नहीं मिला मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया का श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाने के लिए जमकर संघर्ष किया, जहां एक तरफ कप्तान हिटमैन बतौर ओपनिंग बल्लेबाज कमाल के रहे तो वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल का बल्ला खामोश रहा। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सबसे अच्छा दोस्त टीम इंडिया का ओपनर बनने में सक्षम है। भारत के लिए यह खिलाड़ी 1000 से भी ज्यादा रन बना चुका है।

शुभमन-केएल से लाख गुना बेस्ट है Rohit Sharma का जिगरी दोस्त

  • बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाजी कर फैंस के दिलों में जगह बनाई है। उनकी तूफ़ानी पारी के दम पर भारत ने कई मैच जीते हैं।
  • हाल ही में श्रीलंका के साथ खेली गई वनडे सीरीज में भी हिटमैन कमाल के नजर आए थे। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।
  • हालांकि, इस दौरान उन्हें दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का साथ नहीं मिल सका था, जिसकी वजह से टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम संघर्ष करता दिखाया था।

पिछले दो सालों से नहीं मिला है मौका

  • इसके बाद से ही टीम इंडिया के समर्थकों का कहना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जिगरी दोस्त शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड और पृथ्वी शॉ से भी बेस्ट है।
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 10000 हजार से भी रन दर्ज हैं। जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट में दम मचाने वाले शिखर धवन हैं।
  • शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हुए यादगार पारियां खेली है। उन्होंने 34 टेस्ट मैच की 58 पारियों में 2315 रन बनाए हैं। 167 वनडे मैच में उनके नाम 6793 रन दर्ज हैं।

Rohit Sharma के साथ मिलकर किया है शानदार प्रदर्शन

  • 68 टी20 मैच में शिखर धवन 1759 रन बना पाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 24 शतक और 55 अर्धशतक निकले और उनका औसत लगभग 40 का रहा।
  • बता दें कि शिखर धवन और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। 173 पारियों में दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 6984 रन बनाए हैं। इस दौरान सबसे बड़ी साझेदारी 210 रनों की रही।
  • शिखर धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था। इसके बाद से ही उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई है। चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर संन्यास लेने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ईशान किशन को मौका नहीं मिलने पर जय शाह ने दी सफाई, बोले- अगर यही हाल रहा तो आगे भी…

यह भी पढ़ें: बुमराह कप्तान, तो रहाणे-पुजारा को आखिरी मौका, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

Prithvi Shaw shikhar dhawan Rohit Sharma indian cricket team kl rahul shubman gill