इंग्लैंड के खिलाफ हुई रोहित शर्मा के जिगरी यार की एंट्री, टेस्ट में हुई धमाकेदार वापसी, अगरकर ने दिया मौका

Published - 11 Jan 2024, 07:00 AM

Rohit Sharma's friend Ishan Kishan may get a chance in the Test series against England

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 सीरीज के बाद इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम है. सीरीज भारत जितने टेस्ट जीतेगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुँचने की उसकी संभावना और बढ़ेगी. यही वजह है कि सीरीज के लिए कप्तान अपने सबसे पसंदीदा खिलाड़ी को टीम में एंट्री देने वाले हैं.

रोहित के जिगरी यार की होगी टेस्ट में वापसी

Ishan Kishan
Ishan Kishan

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी हो सकती है. ईशान बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वापसी करेंगे. साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज केदौरान विकेटकीपिंग करने वाले केएल राहुल बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. ईशान किशन की टेस्ट टीम में वापसी में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बड़ी भूमिका रहने वाली है.

ब्रेक पर हैं ईशान

Ishan Kishan
Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान भी टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन लंबे समय तक टीम के साथ ट्रैवल करते करते वे मानसिक रुप से परेशानी महूसस कर रहे थे और इसी वजह से उन्होंने साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से ब्रेक ले लिया था. उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज से भी ब्रेक दिया गया है.

टेस्ट में साबित करने का मौका

Ishan Kishan
Ishan Kishan

अगर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पर भरोसा जताते हैं तो किशन के लिए ये सुनहरा मौका होगा टेस्ट फॉर्मेट में खुद को स्थापित करने का. ऋषभ पंत की इंजरी के बाद से केएस भरत को मौका दिया गया था. लेकिन वे अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर पाए जिसके बाद ईशान किशन को मौका दिया गया. एशिया कप के पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ईशान ने डेब्यू किया था और 2 टेस्ट में 78 रन बनाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके पास अपने रिकॉर्ड को आकर्षक बनाने का मौका होगा.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 ओपनर, टैलेंट में नहीं है वीरेंद्र सहवाग से कम

ये भी पढ़ें- क्रिकेट जगत में फिर घटी बड़ी दुर्घटना, गेंद लगने से मैदान पर ही हो गई मौत, शोक में डूबे दुनियाभर के लोग

Tagged:

ISHAN KISHAN team india Rohit Sharma Ind vs Eng