Rohit Sharma: क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने की बात की जाती है तो सबसे पहला नाम पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहीद अफरीदी का याद आता है. उन्होंने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ कुल 37 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी जड़ इतिहास रच दिया था.
किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि उनका यह करिश्माई रिकॉर्ड कोई तोड़ भी सकता है. लेकिन क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं. बता दें कि आज ही के दिन यानी 1 जनवरी को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के दोस्त और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने अफरीदी के इस रिकॉर्ड को धाराशायी कर दिया था.
Rohit Sharma के दोस्त ने नए साल पर रच दिया था इतिहास
वेस्टइडीज ने साल 2014-15 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था. इस दौरान दोनों टीमों के बीच ODI सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ की जिसे हर साल 1 जनवरी को याद किया जाता है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के दोस्त कोरी एंडरसन (Corey Anderson) ने 36 गेंदों में तूफानी शतकीय पारी खेली. उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले ड़ी शाहीद अफरीदी के रिकॉर्ड को तौड़ दिया था. कोरी एंडरसन इस मैच में 47 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली. उनकी इस इनिंग में 6 चौके और 14 छक्के भी देखने को मिले.
न्यजीलैंड ने इस मैच को 159 रनों से जीत लिया
न्यूजीलैंड ने कोरी एंडरसन (Corey Anderson) की तूफानी पारी के दम पर 21 ओवरों के मैच में 283 रन बनाए. जिसमें एंडरसन ने 131 और जेसी राइडर ने 104 रनों की पारी खेली थी. वहीं 283 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकीं. इस मैच में कप्तान ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक नाबाद 56 रनों की पारी खेली. लेकिन वह अपनी टीम को 159 रनों की बड़ी हार से नहीं बचा सकें.
ODI Hundreds in ≤ 50 balls
— Cricketopia (@CricketopiaCom) January 1, 2024
31 AB de Villiers🇿🇦
36 Corey Anderson🇳🇿 #OnThisDay in 2014 against West Indies in Queenstown.
37 Shahid Afridi🇵🇰
40 Maxwell 🇦🇺
41 Asif Khan 🇦🇪
44 Mark Boucher🇿🇦 pic.twitter.com/Szuwai2iP2
यह भी पढ़े: नाई की दुकान चलाने वाले के बेटे के साथ रोहित शर्मा ने की नाइंसाफी, सिर्फ 1 मैच खिलाकर किया करियर बर्बाद