जीरो बनाए.. या 100, हर हाल में एशिया कप और वर्ल्ड कप खेलेगा ये खिलाड़ी, रोहित-द्रविड़ चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
जीरो बनाए.. या 100, हर हाल में एशिया कप और वर्ल्ड कप खेलेगा ये खिलाड़ी, रोहित-द्रविड़ चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर

Rohit Sharma: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से पाकिस्तान में होने जा रहा है. इसके लिए सभी टीमे अपनी कमर कस चुकी हैं. टीम इंडिया पर हर किसी की निगाहे गड़ी हैं और सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट से पुहले अपने बेस्ट देने की बात कह चुके हैं. इसमें सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने हाल ही में अपने परफॉर्मेंस पर बातचीत की. वनडे में उनका रिकॉर्ड कैसा रहा है ये किसी से छिपा नहीं है. टी20 के सूर्या एकदिवसीय प्रारूप में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं.

एशिया कप भी इस फॉर्मेट में इस साल खेला जाएगा. ऐसे में उनका स्क्वॉड में होना फैंस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जिस तरह का बयान दिया है, उसे सुनने के बाद तो ऐसा लगता है कि उन्हें किसी सिचुएशन से फर्क ही नहीं पड़ता. क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ का हाथ उन पर बना हुआ है.

फ्लॉप होने के बाद भी सूर्या को मिली एशिया कप 2023 में जगह

suryakumar yadav rohit sharma-1

टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी उसका मध्यक्रम बना हुआ है. पिछले कई महीनों से भारतीय टीम इस समस्या से गुजर रही है. एशिया कप 2023 में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मैनजमेंट के लिए ये सबसे बड़ी परेशानी होगी. श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की वापसी हो चुकी है. लेकिन लंबे समय से उन्होंने क्रिकेट नहीं खेला है. तो इतने बड़े टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सवालिया निशान पर है.

इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भी एशिया कप 2023 में एंट्री मिली है. चयनकर्ताओं का ये फैसला हर किसी के लिए हैरान करने वाला था. क्योंकि वनडे फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड उनके स्क्वॉड में बनी जगह के साथ न्याय नहीं करता. उन्हें अब तक इस प्रारूप में जितने भी मौके दिए गए हैं वो पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं और अब जो उन्होंने बयान दिया है वो काफी हैरान करने वाला है.

मुझे जीरो पर आउट होने से कोई फर्क नहीं पड़ता- सूर्या

Suryakumar Yadav-1

एशिया कप से पहले स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने वनडे में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर खुलकर बात की. लेकिन इस दौरान उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि,

"अगर मैं इस टूर्नामेंट के मुकाबले में खेलने जाता हूं और पहली ही गेंद पर आउट हो जाता हूं तो मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन मेरी जो तैयारी और एक्साइटमेंट होती है कि डगआउट के अंदर जाकर मैं क्या करूंगा, कैसे खेलने वाला हूं, वो मेरे दिमाग में होता है."

भारतीय दिग्गज के इस बयान के सामने आने के बाद कुछ फैंस उनसे काफी ज्यादा नाराज भी दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में वो तीनों ही मुकाबलों की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए थे. जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. वहीं हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर भी खेली गई एकदिवसीय सीरीज में वो फ्लॉप रहे थे. ऐसे उनका इस तरह का बयान आना फैंस को खटक रहा है. यहां तक कि कई यूजर्स का कहना है कि उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के करीबी होने का फायदा मिल रहा है.

एकदिवसीय फॉर्मेट में ऐसा रहा है सूर्या का रिकॉर्ड

suryakumar yadav odi

भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का टी20 फॉर्मेट में जिस तरह का बोलबाला रहा है वो पूरी दुनिया ने देखा है. उन्होंने इस प्रारूप में एक अलग ही छाप छोड़ी है. लेकिन वनडे में उनका हाल काफी बेहाल रहा है और इसका अंदाजा उनके आंकड़े देखकर आप खुद लगा सकते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 26 ODI मुकाबले खेले हैं और महज 24.33 की औसत से सिर्फ 511 रन बनाए हैं.

हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने कुल 26 वनडे में सिर्फ 2 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा एक भी शतक उनके नाम नहीं है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें अपने गेम सीरियस लेने की कितनी जरूरत है. इसके अलावा एशिया कप 2023 की प्लेइंग इलेवन में उन्हें रोहित शर्मा कितने मौके देते हैं इस पर भी लोगों की निगाहे होंगी.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – एशिया कप 2023 से केएल राहुल अचानक हुए बाहर, हेडकोच राहुल द्रविड़ ने बताई बड़ी वजह

Rahul Dravid team india Rohit Sharma asia cup 2023 Suryakumar Yadav