New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बांग्लादेश और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का शुभारंभ 19 सितंबर से शुरू होगा. लेकिन, इस सीरीज से पहले भारतीय कप्तान दिलीप ट्रॉफी में आराम दिया गया. लेकिन, उनके करीबी माने जाने वाले भारतीय खिलाड़ी को घरेलू टूर्नामेंट में शामिल किया. लेकिन, उस खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी में पोल खुल गई. खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से पत्ता कटना तय है. आइए जानते हैं, फ्लॉप खिलाड़ी के बारे में...
Rohit Sharma के चहेते ने दलीप ट्रॉफी में किया निराश
- टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का करीबी माना जाता है.
- तिलक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित के साथ काफी मैच खेले. लेकिन, उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में चांस नहीं मिल पा रहा है.
- लेकिन, उनके पास टीम इंडिया में वापसी करने का सुनहरा मौका था. लेकिन, दिलीप ट्रॉफी में तिलक वर्मा का बल्ला शांत रहा. बता दें कि उन्होंने दूसरे राउंड में इंडिया डी के खिलाफ 33 गेंदों में 10 रनों की पारी खेली.
टीम इंडिया में वापसी पर लटकी तलवार!
- गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया में बदलाव के दौर से गुजर रही है. जिसके बाद कई खिलाड़ियों के करियर पर तलवार लटकी दिख रही है.
- वहीं खराब प्रदर्शन के चलते 21 वर्षीय टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को भारतीय टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है. हाल ही में जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेली गई, जिसमें यंगस्टर्स को चुना गया.
- बता बता दें अभिषेक शर्मा, साईं सुदर्शन और रियान पराग जैसे खिलाड़ियों को मौके मिले. मगर, तिलक वर्मा को चांस नहीं मिला. जिसके बाद भविष्य में भी उनके टीम में शामिल किए जाने के चांस नहीं दिख रहे हैं.
तिलक वर्मा का कुछ ऐसा रहा है करियर
- तिलक वर्मा को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में चुना गया. उन्होंने साल 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था.
- इस दौरान उन्हें 4 मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके,.
- तिलक ने 4 मैचों में 22 की खराब औसत से सिर्फ 68 रन बना. जबकि टी20 में 16 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 33.60 की औसत से 336 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से महज 7 दिन पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ये ओपनर खिलाड़ी हुआ चोटिल