दिलीप ट्रॉफी में खुली रोहित शर्मा के चहेते की पोल, 1 गेंद खेलना भी हुआ मुश्किल, खत्म होने की कगार पर करियर

Published - 08 Sep 2024, 11:38 AM

Rohit Sharma के चेले के लिए टीम इंडिया में वापसी करना हुआ मुश्किल, अपने पैरों पर खुद मारी कुल्हाड़ी

Rohit Sharma: दिलीप ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट की दुनिया में एक महत्वपूर्ण मंच है, जो युवा और उभरते खिलाड़ियों को अपनी क्षमताओं को साबित करने का अवसर प्रदान करता है। इसमें शानदार प्रदर्शन कर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए टीम इंडिया में एंट्री करना आसान हो जाता है।

5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी के 61वें मैच में भी खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया है, जिससे उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं। इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चहेते खिलाड़ी की पोल खोल गई है। बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन कर इसने अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर ली है।

Rohit Sharma के चहेते की खुली पोल

  • जहां दलीप ट्रॉफी 2024 में युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा तो वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चाहिते शिवम दुबे रन बनाने और विकेट लेने के लिए संघर्ष करते नजर आए।
  • दोनों ही डिपार्टमेंट में वह फ्लॉप रहे। इंडिया-ए टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने फैंस को खास निराश किया। पहली पारी में शिवम दुबे ने 42 गेंदों में 20 रन बनाए।
  • जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 27 गेंदों पर 14 रन ही निकल सके। वहीं, गेंदबाजी करते हुए वह पहली पारी में एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए, जिसकी वजह से कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका नहीं दिया।

अजित अगरकर दिखा सकते हैं टीम से बाहर का रास्ता

  • आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद शिवम दुबे की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हुई थी। उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी मौका दिया गया।
  • लेकिन इस दौरान भी वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। इसके बावजूद शिवम दुबे का चयन जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे के लिए हुआ, जहां उनका बल्ला खामोश रहा।
  • ऐसे में अब दलीप ट्रॉफी 2024 के फ्लॉप प्रदर्शन ने उनकी मुश्किलों को बढ़ा दिया है। शिवम दुबे की हालिया फॉर्म में निरंतरता की कमी और खराब प्रदर्शन ने उनकी जगह पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में हुए थे फ्लॉप

  • यदि वह अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं लाते हैं तो अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति शिवम दुबे को टीम (Team India) से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
  • शिवम दुबे ने भारत के लिए 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43 रन बनाए और एक विकेट झटकी। जबकि 33 टी20 मैच में उनके नाम 448 रन और 11 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: इस भारतीय बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ रचा अनोखा इतिहास, रोहित-विराट भी नहीं कर पाए बराबरी

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ अगरकर ने चुन ली टेस्ट और टी20 टीम, दोनों दलों में MI के 4 CSK-RCB के 2-2 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

Shivam Dube duleep trophy indian cricket team Rohit Sharma Duleep trophy 2024-25
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.