रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त की चमकी किस्मत, 39 साल की उम्र में होने जा रही टीम में वापसी

Published - 17 Sep 2025, 10:59 PM | Updated - 17 Sep 2025, 11:34 PM

Rohit Sharma 53

Rohit Sharma: भारतीय टीम इस वक्त एशिया कप खेलने के लिए यूएई में मौजूद है। टीम इंडिया ने एशिया कप के अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में शानदार जीत हासिल कर ली है और अब भारतीय टीम को तीसरा मुकाबला ओमान के खिलाफ खेलना है।

लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जिगरी दोस्त की टीम इंडिया में एंट्री होने वाली है। आखिर कौन है रोहित शर्मा का जिगरी दोस्त और किसकी टीम इंडिया में एंट्री होने वाली हम आपको विस्तार से बताते हैं।

BCCI ने मंगवाए चयनकर्ता पद के लिए आवेदन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते दिनों ही टीम इंडिया की चयन समिति में दो नए पदों के लिए आवेदन मंगाए थे. सेलेक्शन पैनल से सुब्रतो बनर्जी और एस. शरत का कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में बोर्ड ने इन दो स्थानों को भरने के लिए आवेदन मंगाए थे, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 सितंबर थी.

पिछले कुछ दिनों में यह खबर सामने आई थी कि प्रवीण कुमार ने इस पद के लिए अप्लाई किया है, लेकिन फिर सामने आया कि उन्होंने आवेदन नहीं किया था. वहीं अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय टीम के वनडे के कप्तान रोहित शर्मा का एक करीबी दोस्त चयनकर्ता बन सकता है।

Rohit Sharma का जिगरी बनेगा सेलेक्टर

भारतीय टीम के वनडे के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जिगरी दोस्त प्रज्ञान ओझा का नाम अब सेलेक्टर्स की लिस्ट में जल्द आने वाला है। क्योंकि प्रज्ञान ओझा ने बीसीसीआई की चयन समिति में सेलेक्टर पद के लिए अप्लाई किया है। उनके साथ आरपी सिंह ने भी आवेदन किया है। ऐसे में जल्द ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जिगरी के नाम पर मुहर भी लग सकती है।

यह भी पढ़ें : भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 33 वर्षीय गेंदबाज को पहली बार स्क्वॉड में मिला मौका

रोहित शर्मा के खास दोस्त हैं प्रज्ञान ओझा

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात की जाए तो यह हर किसी को पता है कि प्रज्ञान ओझा और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की दोस्ती बहुत पुरानी है। जब दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेले भी नहीं थे उससे पहले की दोस्ती दोनों की है। दोनों खिलाड़ी आईपीएल में भी डेक्कन चार्जर्स की टीम के लिए खेले थे।

प्रज्ञान ओझा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो रोहित शर्मा से पहली बार अंडर-15 के दौरान मिले थे। उस मैच में प्रज्ञान ओझा रोहित शर्मा के खिलाफ खेले थे और उनका विकेट भी हासिल किया था। तब से प्रज्ञान ओझा और रोहित शर्मा की दोस्ती हो गई। फिर उसके बाद आईपीएल में उनकी दोस्ती और भी मजबूत हो गई जब दोनों एक साथ खेले थे।

सेलेक्टर बनने के लिए बोर्ड ने रखी थी यह शर्त

दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शर्त रखी थी कि सीनियर पुरुष चयनकर्ता बनने के लिए खिलाड़ी को कम से कम 7 टेस्ट या 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले होने चाहिए. साथ ही, खिलाड़ी को खेल से कम से कम 5 साल पहले संन्यास लिया होना चाहिए. जो व्यक्ति बीसीसीआई की किसी क्रिकेट समिति का कुल 5 साल सदस्य रहा है, वह इस पद के लिए योग्य नहीं होगा।

आगे की प्रक्रिया के अनुसार, अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने सीनियर चयन पद के लिए दो उम्मीदवारों को चुना है. समिति उनका साक्षात्कार लेगी. इसके बाद सीएसी चुने गए उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश बीसीसीआई पदाधिकारियों को करेगी, जो सीएसी की सिफारिश को मंजूरी देंगे. दोनों नए चयनकर्ताओं के अगले महीने से कार्यभार संभालने की उम्मीद है।

प्रज्ञान ओझा का करियर

रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त प्रज्ञान ओझा के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 2008 से 2013 के बीच टीम इंडिया के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले थे।

यह भी पढ़ें : IRE vs ENG 1st T20I Prediction in Hindi: इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड की बड़ी जंग! जानें पिच, स्टार प्लेयर्स और विजेता टीम


प्रज्ञान ओझा ने भारत के लिए 24 टेस्ट मुकाबले खेले हैं।

प्रज्ञान ओझा ने भारत के लिए 18 वनडे मुकाबले खेले।